बिजनेस न्यूज़

अडानी ग्रुप गुजरात में करेगा अगले पांच साल में 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश

अडानी ग्रुप ने आज बुधवार 10 जनवरी को गुजरात वाइब्रेंट समिट के दौरान राज्य में अगले पांच सालों में 2 लाख करोड़ रुपये के बड़े निवेश की घोषणा की है। राज्य में इतने बड़े निवेश से गुजरात में 1 लाख से अधिक डायरेक्‍ट और इनडायरेक्‍ट जॉब्स पैदा होने की उम्मीद है।

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि 2025 तक राज्य में 55,000 करोड़ रुपये के निवेश की भी घोषणा की। जिस्म से अब तक अलग-अलग सेक्टर्स में 50 हज़ार करोड़ का निवेश किया जा चुका है, जिससे 25 हजार लोगों को डायरेक्‍ट और इनडायरेक्‍ट रोज़गार मिला है।

गौतम अडानी ने कहा कि हम कच्छ के खावड़ा ज़िले में दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क (Green Energy Park) का निर्माण करने जा रहे हैं, जिसकी क्षमता 30 गीगावाट की होगी। जो की 725 वर्ग किलोमीटर में फैली होगी और इसे अंतरिक्ष से देखा जा सकेगा ।

2047 तक बनेगा विकसित भारत

गौतम अडानी ने इस समिट में बोलते हुए कहा, ‘मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आप केवल भारत के भविष्य के बारे में सोच ही नहीं रहे हैं, बल्कि इसे आकार भी दे रहे हैं। आपकी लीडरशिप में भारत 2047 तक पूरी तरह से विकसित देश बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आपने भारत को सफलतापूर्वक एक बड़ी शक्ति के रूप में दुनिया के नक्शे पर रखा है और इसे आत्मनिर्भर बना रहे हैं।’

2014 के बाद से 185% बढ़ गई GDP

उन्होंने कहा, ‘पिछले दशक के आंकड़े शानदार रहे हैं। साल 2014 के बाद से भारत की GDP 185 फीसदी बढ़ी है। वहीं, प्रति व्यक्ति आय में भी 165 फीसदी की वृद्धि हुई है। यह उपलब्धि अद्वितीय है, खासकर उस दशक में, जिसमें महामारी और भू-राजनीतिक संघर्षों जैसी चुनौतियां देखने को मिलीं।’

अदाणी ने इन क्षेत्रों में निवेश की घोषणा

गौतम अडानी ने कहा, ‘हम आत्मनिर्भर भारत के लिए ग्रीन सप्लाई चेन का विस्तार कर रहे हैं। हम सबसे बड़ा एकीकृत रिन्यूएबल एनर्जी इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं। इसमें सोलर पैनल्स, विंड टर्बाइन्स, हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर्स, ग्रीन अमोनिया, पीवीसी और सीमेंट तथा कॉपर उत्पादन में विस्तार शामिल है।’

ये भी पढ़े – Adani Group ने किया इस राज्य में 42,700 करोड़ के निवेश का बड़ा ऐलान

Anu

अनु कैरों, businesstak.in में बतौर चीफ एडिटर के रूप में काम कर रही हूँ । मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर लिखने में विशेष रुचि है।

Leave a Comment