LIC Share Price Today Update: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी “भारतीय जीवन बीमा निगम” (LIC) के शेयर धारकों के लिए अच्छी खबर है, एलआईसी के स्टॉक ने कल मंगलवार 16 जनवरी को पहली बार लिस्टिंग प्राइस क्रॉस करते हुए नया हाई बनाया था तो वही आज एक बार फिर लगातार दूसरे दिन कल के हाई को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड सेट कर डाला ।
एलआईसी के शेयर आज सुबह कल के बंद ₹892.55 के मुक़ाबले ₹10.55 की गिरावट के साथ ₹882 पर खुले और देखते ही देखते अपने 52 हफ्ते का नया हाई बनाते हुए ₹918.45 रुपये पर पहुंच गए। आइये ! एक नजर डाले आज के एलआईसी के शेयर प्राइस और आगामी दिनों में कहां तक जा सकता है शेयर का प्राइस …
Table of Contents
LIC शेयर प्राइस विवरण और टारगेट 2024
LIC | Share Price |
Open | ₹882.00 |
Today’s Low | ₹874 |
Today’s High | ₹918.45 |
Prev. Close | ₹892.55 |
52 Week Low | ₹530.05 |
52 Week High | ₹918.45 |
Target Price (expected) | ₹1100 |

LIC के शेयरों की लिस्टिंग
दरअसल स्टॉक मार्केट में LIC के शेयरों की लिस्टिंग आज से 20 महीने पहले यानी 17 मई 2022 को आईपीओ के प्राइस बैंड से करीब 9 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 867.20 रुपये पर हुई थी ।
एलआईसी IPO के प्राइस बैंड की बात करें तो यह 902-949 रुपये रखा गया था। रिटेल शेयर होल्डर्स को 45 रुपये जबकि एलआईसी पॉलिसीधारकों को 60 प्रति शेयर की छूट दी गई थी । यानी रिटेल शेयर होल्डर्स को एलआईसी का शेयर 904 रुपये व एलआईसी पॉलिसीधारकों को 889 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अलॉट हुआ था । आईपीओ का साइज 20,557 करोड़ रुपये का था जो की 2.95 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था।
लिस्टिंग के बाद से लगातार घाटे में
आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए थे वो लिस्टिंग के बाद से ही लगातार अब तक नुकसान में चल रहे है। शेयर का प्राइस 29 मार्च को 530.05 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया था। उसके बाद स्टॉक ने धीरे-धीरे फिर से अपनी पकड़ मजबूत की और बीते एक साल में स्टॉक में करीब 25 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है । जो निवेशकों लिस्टिंग के बाद से अभी तक इस स्टॉक को होल्ड किए बैठे थे उन्होंने आज कुछ राहत की सांस ली है।
एलआईसी शेयर प्राइस टार्गेट 2024
LIC Share Price Target: कैपिटलमाइंड के सीईओ और संस्थापक दीपक शेनॉय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक़, “भारतीय जीवन बीमा निगम अगले 2 सालों में भारत की टॉप-8 सबसे अधिक मुनाफे (Profitable) वाली कंपनियों में से एक होने जा रही है और यह एक ऐसा बिजनेस है, जो लंबे समय तक चलने वाला है।”
ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज : एलआईसी के स्टॉक का टार्गेट प्राइस 1,040 रुपये बता रखा है।
इनक्रेड इक्विटीज के गौरव बिस्सा के अनुसार यदि एलआईसी का शेयर 920 रुपये के लेवल को पार करने के बाद सस्टेन रहता है तो अगला टार्गेट प्राइस 1100 रुपये का हो सकता है ।
Read Also- [2024] इन टॉप 5 रेलवे शेयरों में उड़ान जारी, एक महीने में 48% रिटर्न, क्या आप लगाएंगे दांव?
डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।