Share Market Crash 2024: भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार 17 जनवरी को साल की पहली सबसे बड़ी और बीते 16 महीने की सबसे बड़ी दैनिक गिरावट देखने को मिली। आज सुबह BSE का 30 शेयरों वाला सूचकांक 1129.84 अंक की के साथ 71,998.93 अंक पर खुला । जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का NIFTY 385.05 अंक टूटकर 21,647.25 अंक पर खुला।
स्टॉक मार्केट में आज दिनभर गिरावट का सिलसिला जारी रहा। मार्केट में आए गिरावट के इस भूचाल से हर कोई परेशान है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE SENSEX) आज −1,628.02 (2.23%) की भारी गिरावट के साथ 71,500.76 के स्तर पर बंद हुआ। इंट्रा-डे के दौरान आज सेंसेक्स ने 72,484.80 का हाई जबकि 71,429.30 का लो लगाया ।
जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NIFTY 50) आज −460.35 (2.09%) की गिरावट के साथ 21,571.95 अंक पर बंद हुआ। इंट्रा-डे के दौरान आज निफ्टी ने 21,851.50 का हाई और 21,550.45 का लो लगाया ।
Table of Contents
HDFC बैंक के शेयरों में 8 फीसदी से ज़्यादा की गिरावट
भारतीय शेयर मार्केट में आज आई भारी गिरावट के चलते सबसे ज्यादा नुकसान एचडीएफसी के निवेशकों (HDFC Bank Investors) को भुगतना पड़ा है। सेंसेक्स और निफ्टी में एचडीएफसी शेयर का भारी वेटेज है।
दरअसल, आज के कारोबारी दिन के दौरान एचडीएफसी कंपनी के शेयर NSE पर 8.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 1,528.40 रुपये के लेवल पर आ गया था। बता दें आज HDFC Bank Share पूरे दिन लाल निशान में कारोबार किया।
सुबह 9.15 बजे पर ये स्टॉक कल के बंद 1679.15 के मुक़ाबले 109.15 रुपये की गिरावट के साथ 1570 रुपये के लेवल पर खुला था। आज के कारोबारी दिन में इसने 1,528.40 रुपये का लो और 1,596.80 का हाई लेवल को छुआ।
निवेशकों के 4.7 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
बीएसई एम कैप के मुताबिक, निवेशकों की संपत्ति पिछले सत्र के दौरान 374.95 लाख करोड़ रुपये दर्ज की गई थी, जो आज बुधवार को 4.69 लाख करोड़ घटकर 370.25 लाख करोड़ रुपये हो गई है। अकेले HDFC बैंक के शेयरों में आज आई इस गिरावट से निवेशकों को 1 लाख करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ है।
Read Also- LIC का शेयर 52 वीक के हाई पर, शेयर होल्डर्स ने ली राहत की सांस, जाने अगला टारगेट प्राइस?