HUDCO Share Price: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज गुरुवार 1 फरवरी को लगातार छठी बार बजट (Budget) पेश किया।आज बजट डे पर सुबह BSE सेंसेक्स 246.67 अंक की तेजी के साथ 71,998.78 के स्तर पर खुला। जबकि, Niffty ने 54 अंकों की बढ़त के साथ 21,780 के स्तर पर खुला। आज का बजट स्टॉक मार्केट को कुछ खास पसंद नहीं आया और बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स आज −106.81 अंक यानी 0.15% गिरकर 71,645.30 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी भी −28.25 अंक यानी 0.13% की गिरावट के बाद 21,697.45 पर बंद हुआ।
Table of Contents
FM के ऐलानों से रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में उछाल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किए गए अंतरिम बजट के बाद रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में उछाल देखने को मिला। वित्त मंत्री द्वारा बजट ऐलानों में PM आवास योजना पर प्रमुखता से फोकस दिया गया। उन्होंने बजट भाषण में अगले 5 सालों में 2 करोड़ नए घर बनाने का ऐलान किया।
उन्होंने स्कीम में मिडिल क्लास को भी शामिल करने की बात कही। इसके बाद रियल एस्टेट सेक्टर का PSU स्टॉक HUDCO में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और शेयर का प्राइस 52 हफ्ते के हाई पर पहुँच गया।
HUDCO शेयर प्राइस 52 वीक के हाई पर
वित्त मंत्री के अंतरिम बजट 2024 में 2 करोड़ नए घर बनाने की घोषणा के बाद सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रम (PSU) सेक्टर की हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO Share) के शेयर में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई।
hudco Share का Price आज सुबह 1.20 रुपये की मामूली तेजी के साथ 173.55 रुपये के भाव पर खुला। जो बाजार बंद होने से पहले 3 बजकर 5 मिनट पर +34.45 रुपये यानी 20% की तेजी के साथ 206.80 रुपये के ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया। जो की हुडको शेयर का 52 वीक का हाई लेवल भी है। शेयर ने आज के कारोबारी दिन के दौरान 172.05 का लो बनाया।
HUDCO शेयर प्राइस विवरण और टारगेट 2024
HUDCO | Share Price |
Open | ₹173.55 |
Today’s Low | ₹172.05 |
Today’s High | ₹206.80 |
Prev. Close | ₹172.35 |
52 Week Low | ₹40.40 |
52 Week High | ₹206.80 |
Target Price (expected) | ₹240 |
हुडको शेयर ने बीते एक साल में दिया छप्परफाड़ रिटर्न
हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) के शेयरों में आज बजट-डे पर 20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई । करीब 34,533 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 5 दिन में निवेशकों को 24.50 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक महीने में 62 फ़ीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।
वहीं अगर बीते 6 महीनों की बात करें तो कंपनी ने अपने निवेशकों क़रीब 223 फ़ीसदी और बीते एक साल के दौरान 344 फ़ीसदी तक का बंपर रिटर्न दिया है।
कंपनी को मिली 14500 करोड़ रुपये की डील
द इकोनॉमिक टाइम्स में छप्पी एक खबर के मुताबिक़ हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) कंपनी ने हाल ही में गुजरात सरकार के साथ एक समझौता किया है, इस समझौते के तहत राज्य में आवासीय और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग के लिए हुडको (Hudco) की ओर से 14,500 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जाएगा। जिसके बाद से निवेशकों की दिलचस्पी इस स्टॉक में बनी हुई है।
Read Also- Small Cap Funds: इन 5 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने दिया 1 साल में 68 फीसदी तक का रिटर्न
डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।