IREDA Share Price Hits Lower Circuit: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला आज तीसरे कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 9 फरवरी को जारी रहा । BSE पर आज एक बार फिर इरेडा के शेयरों में ₹11.15 यानी 5% की गिरावट के साथ लोअर सर्किट (Lower Circuit) देखने को मिला । आज की इस गिरावट के बाद इरेडा शेयर का प्राइस ₹179.55 के स्तर पर पहुंच गया।
इरेडा का स्टॉक आज सुबह बीएसई पर पिछले बंद ₹189 के मुक़ाबले 5 फ़ीसदी निचले सर्किट के साथ ₹179.55 रुपये के लेवल पर खुला।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी नवंबर 2023 में अपना आईपीओ लेकर आई थी, स्टॉक मार्केट में शेयरों की लिस्टिंग 29 नवंबर को 50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई थी । इरेडा कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 30 से 32 रुपये प्रति शेयर था।
Table of Contents
IREDA Share Price Today Performance
IREDA | Share Price |
Open | ₹179.55 |
Today’s Low | ₹179.55 |
Today’s High | ₹179.55 |
Prec. Close | ₹189.00 |
52 Week Low | ₹49.99 |
52 Week High | ₹215.00 |
Market Cap | ₹48258.82 Cr |
P/E Ratio | 146.51 |
P/B Ratio | 8.78 |
ROE | 11.56% |
Book Value | 21.53 |
Face Value | 10 |
शेयर इश्यू प्राइस से अभी भी 461 फीसदी अधिक
बीएसई पर IREDA के शेयरों का 52 वीक का हाई (Week High) लेवल ₹215.00 प्रति शेयर है, जबकि 52 वीक का लो (Week Low) लेवल ₹49.99 प्रति शेयर है। शेयर का प्राइस इन तीनों दिनों में 5-5 फ़ीसदी की गिरावट के बाद अपने हाई लेवल से करीब 16.49 फ़ीसदी टूट चुका है। शेयरों में जारी इस गिरावट को देखते हुए अब कोई भी निवेशक इस स्टॉक को खरीदने को तैयार नहीं। हालाँकि IREDA शेयर का मूल्य अभी भी अपने इश्यू प्राइस से तकरीबन 461 फीसदी अधिक पर कारोबार कर रहा है।
निवेशकों को दिया तगड़ा मुनाफा
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के स्टॉक ने शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद महज दो महीने में निवेशकों को 3 गुणा से भी ज्यादा का रिटर्न दिया। वहीं आईपीओ में सफल रहे निवेशकों को प्राइस बैंड से हाई लेवल तक 571.88 फीसदी तक का रिटर्न दिया। वहीं बीते एक माह की बात करें तो इस स्टॉक में क़रीब 108 फ़ीसदी की तेज़ी आई है, हालाँकि इन तीन दिनों में इसमें 16.49 फ़ीसदी की गिरावट आई है।
IREDA शेयर पर एक्सपर्ट की क्या है राय? जाने
ET NOW में छपी एक खबर के मुताबिक़ सेंट्रम ब्रोकिंग (Centrum Broking Limited) में इक्विटी रिसर्च टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स के सहायक उपाध्यक्ष (AVP) नीलेश जैन ने कहा कि इरेडा का शेयर लगातार तीन दिनों से लोअर सर्किट लगा रहा है और ऐसे में कोई नहीं बता सकता कि इस पर ब्रेक कब लगेगा।
उन्होंने कहा कि अगर इसमें गिरावट आगे भी जारी रहती है, शेयर का प्राइस 140 रुपये या इसके आसपास तक जा सकता है। ऐसे में उन्होंने निवेशकों को इस शेयर में नई खरीदारी से बचने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने जिन निवेशकों ने टॉप पर खरीददारी की है उन्हें exit करने की भी राय दी।
Read Also- Mutual Fund Investment: ऐसे करें म्यूचुअल फंड में निवेश, कभी नहीं होगा नुकसान
डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।