एग्रीकल्चर

RBI की बड़ी घोषणा : किसानों को मिलेगा बिना गारंटी 2 लाख तक का कोलेटरल फ्री एग्रीकल्चरल लोन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज शुक्रवार (6 दिसंबर 2024) को देश के करोड़ों किसानों (Farmers) के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है । आरबीआई द्वारा कोलेटरल फ्री एग्रीकल्चरल लोन (Collateral-Free Agriculture Loan) के तहत किसानों को मिलने वाली 1.6 लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने की घोषणा की है । यह महत्वपूर्ण घोषणा आज आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान की।

उन्होंने बताया कि देश में बढ़ती महंगाई और कृषि लागत को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। RBI के इस निर्णय से देश के छोटे और सीमांत किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

क्या है कोलेटरल फ्री एग्रीकल्चर लोन?

कोलेटरल फ्री एग्रीकल्चर लोन जो की देश के छोटे और सीमांत किसानों को बीज, खाद, सिंचाई, मशीनरी और अन्य खेती से संबंधित ज़रूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल और सुलभ वित्तीय सहायता प्रदान करने वाला लोन है । यह लोन किसानों को बिना किसी गारंटी (Guarantee) के दिया जाता है। किसान अब 2 लाख रुपये तक का लोन बिना कोई संपत्ति गिरवी रखे ले सकेंगे।

पहले जहाँ किसानों को बैंको से लोन लेने के लिए अपनी जमीन या कुछ अन्य संपत्ति गिरवी रखनी पड़ती थी। लेकिन इस नियम के तहत किसान बिना किसी गारंटी के लोन ले सकते है। पहले लोन के तहत मिलने वाली राशि 1 लाख रुपये निर्धारित की गई थी, जिसे साल 2019 में बढ़ाकर 1.6 लाख रुपये कर दिया गया था।

इसलिए उठाया ये कदम

उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कृषि क्षेत्र (Agricultural Sector) अर्थव्यवस्था (Economy) का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र रहा था, जबकि निर्माण (manufacturing) , निर्यात (exports) जैसे अन्य क्षेत्रों की रफ़्तार धीमी रही थी। ऐसे में कृषि लागत और मुद्रास्फीति में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे छोटे और सीमांत किसानों के लिए ऋण की उपलब्धता को और बढ़ाया जा सकेगा। इस फैसले से किसानों को खेती के लिए आसानी से दो लाख रुपये तक का ऋण मिल सकेगा।

कब से लागू होगा यह नियम?

आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे इन संशोधित निर्देशों को तत्काल लागू करें और किसी भी स्थिति में इसे 1 जनवरी 2025 से पहले लागू करें। साथ ही, इस कोलेटरल फ्री एग्रीकल्चरल लोन की राशि में किए गए बदलाव को व्यापक रूप से प्रचारित करने के भी निर्देश दिए है। आरबीआई द्वारा जल्द ही इस संबंध में एक सर्कुलर जारी कर दिया जाएगा । सर्कुलर जारी होने के बाद यह नियम लागू हो जाएगा।

किसानों यह कोलैटरल फ्री लोन लेने के लिए अपने नजदीकी प्राइवेट या सरकारी बैंक अथवा सहकारी समिति में संपर्क कर सकते है। इसके लिए उन्हें कुछ आवश्यक कागजात जमा करवाने होंगे।

Anu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अनु कैरों है। मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री की है। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूं। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर ब्लॉग लिखना बेहद पसंद हैं। मेरा उद्देश्य पाठकों को फाइनेंस जगत से जुड़ी जानकारियां सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाना है।

Leave a Comment