CIAN Agro Share में जबरदस्त रैली के बाद आई 15% की बड़ी गिरावट, जानिए वजह!

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

CIAN Agro Share Lower Circuit Price: सीआईएएन एग्रो इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का शेयर आज लगातार दूसरे दिन यानी 17 अक्टूबर को 5% की गिरावट के साथ ₹3122.80 का लोअर सर्किट लग चुका है। इससे पहले कल स्टॉक 5% के ऊपर सर्किट के साथ खुला और ₹3,633.15 के नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था, वहीं कुछ ही पलों में यह स्टॉक अपने ऊपरी स्तर से करीब 10% फिसलकर 5% के लोअर सर्किट ₹3,287.15 पर बंद हुआ। स्टॉक में इन दो कारोबारी दिनों में ऊपरी स्तर से 15% की गिरावट आ चुकी है। गौरतलब है कि सियान एग्रो शेयर में पिछले लगातार 45 सत्रों की धमाकेदार रैली पर फिलहाल ब्रेक लग गया है ।

हालांकि, अगर बीते महीनों का आंकड़ा देखें, तो CIAN Agro का स्टॉक उतार-चढ़ाव के बावजूद निवेशकों को पिछले ढाई महीनों (1 अगस्त से 16 अक्टूबर तक ) में तक़रीबन 750% और एक साल में 1,498% तक का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है। ऐसे में, जो भी निवेशक शुरूआती चरण में इसमें जुड़े थे, उनके लिए ये स्टॉक अब तक एक मल्टीबैगर ड्रीम स्टॉक साबित हुआ है।

CIAN Agro Share Price Today (17 October 2025)

CIAN Agro Industries & Infrastructure LtdShare Price
Open3,122.80
Today’s Low3,122.80
Today’s High3,122.80
Prev. Close3,287.15
1 Day Change-5%
52 Week Low193.85
52 Week High3,633.15

BSE ने रखा स्टॉक को निगरानी में

सीआईएएन एग्रो शेयर प्राइस में आई इस असामान्य तेजी को देखते हुए BSE ने इसे ‘ASM Stage-4’ (Additional Surveillance Measure) के तहत रखा है। यह कदम निवेशकों को चेतावनी देने के लिए उठाया गया है, ताकि वे इस बेहद अस्थिर शेयर में बिना सोचे-समझे निवेश न करें।

पिछले महीने कंपनी ने जानकारी दी थी कि गुट्टिकोंडा वरा लक्ष्मी ने ₹812 प्रति शेयर के भाव से अपने 1,85,485 शेयर बेचे थे। इस कदम ने भी बाजार में हलचल बढ़ा दी थी।

कमाई में ऐतिहासिक उछाल

वित्तीय प्रदर्शन के मोर्चे पर देखें तो कंपनी ने जून 2025 तिमाही (Q1 FY26) में अभूतपूर्व उछाल दर्ज किया। सीआईएएन एग्रो का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹52.21 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह सिर्फ ₹9.79 लाख था। वहीं, रेवेन्यू ₹17.47 करोड़ से बढ़कर ₹511 करोड़ पहुंच गया । यानी कंपनी ने कमाई में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

तकनीकी संकेत दे रहे हैं ‘ओवरबॉट’ सिग्नल

तकनीकी चार्ट्स पर नज़र डालें तो यह शेयर अपने 5, 10, 20, 30, 50, 100, 150 और 200-दिन के सभी मूविंग एवरेज (EMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका RSI (Relative Strength Index) फिलहाल 88.23 पर है, इससे पता चलता है कि स्टॉक फिलहाल ओवरबॉट ज़ोन में कारोबार कर रहा है। आम तौर पर 70 से ऊपर का RSI संकेत देता है कि शेयर में तेजी ज़रूरत से ज़्यादा हो चुकी है।

नितिन गडकरी के बेटे हैं कंपनी के MD

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बेटे हैं। जून 2025 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, प्रमोटर्स के पास कंपनी की 67.67% हिस्सेदारी है।

सावधान!

निवेशकों को हमेशा किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अच्छे उस स्टॉक की जांच-परख कर लेनी चाहिए क्योकि कभी-कभी तेजी जितनी तेज होती है, गिरावट भी उतनी ही तेज आ सकती है। फिलहाल कंपनी का प्रदर्शन और लाभ दोनों मजबूत दिख रहे हैं, लेकिन ऐसे स्तरों पर निवेश करते समय निवेशकों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए।

ये भी पढ़े – Diwali Stocks 2025: इन 15 दिवाली स्टॉक में मिल सकता है 10 से 50% तक रिटर्न, ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव, देखें पूरी लिस्ट

डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी एज्युकेशनल उद्देश्य के लिए दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्‍यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा SEBI रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइज़र से सलाह ज़रूर लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।

Anu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अनु कैरों है। मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री की है। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूं। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर ब्लॉग लिखना बेहद पसंद हैं। मेरा उद्देश्य पाठकों को फाइनेंस जगत से जुड़ी जानकारियां सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाना है।

Leave a Comment