अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर बने रॉकेट, टूट पड़े निवेशक, एक्सपर्ट ने दिया 2100 रुपए का टारगेट

Adani Green Energy Share Priceअडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में आज यानी बुधवार (7 फरवरी) को शानदार रैली देखने को मिली। एक समय कंपनी का शेयर आज 15 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ कारोबार करता नजर आया। आज के कारोबारी दिन में अडाणी ग्रीन एनर्जी शेयर का प्राइस NSE पर 1,990 रुपये पर पहुंच गया, जो की 52 वीक का हाई है । इसी के साथ कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,96,911.05 करोड़ रुपये हो गया।

आज सुबह Adani Green Energy शेयर का प्राइस अपने पिछले बंद 1,721.65 के मुक़ाबले 27 रुपये 85 पैसे की बढ़त के साथ 1,749.50 रुपये के स्तर पर खुला, बाजार खुलने के बाद शेयर ने आज के दिन में 1,746 का लो (Low) और 1,990 का हाई (High) लगाया। पूरे दिन की तेज़ी के बाद शेयर का प्राइस आखिर में +150.35 रुपये यानी 8.73% की बढ़त के साथ 1,872 रुपये के लेवल पर बंद हुआ।

Adani Green Energy Share Price & Target 2024

Adani Green EnergyShare Price
Open₹1,749.50
Today’s Low₹1,746.00
Today’s High₹1,990.00
Prev. Close₹1,721.65
52 Week Low₹439.10
52 Week High₹1,990.00
Target Price (expected)₹2100

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में तेजी का कारण

दरअसल, आज अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में आई तेजी के पीछे की जो मुख्य वजह है वो, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड अमेरिकी फर्म सहित विदेशी बैंकों के एक समूह के साथ डॉलर बांड के माध्यम से लगभग 500 मिलियन डॉलर फंड जुटाने पर चर्चा कर रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अडानी ग्रीन एनर्जी भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है।

अडाणी ग्रीन एनर्जी शेयर टारगेट प्राइस 2024

वहीं, मार्केट के एक्सपर्ट अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने कहा, “अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर का प्राइस 2,100 रुपये तक जा सकता हैं।

एक महीने के लिए Expected ट्रेडिंग रेंज 1,700 रुपये और 2,150 रुपये के बीच होगी। शेयरों का Support level 1,746 रुपये जबकि Resistance level 1,990 रुपये पर होगा।”

दिसंबर तिमाही के नतीजे

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 29 जनवरी 2024 को वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे जारी किए। कंपनी का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 148.5% बढ़कर 256 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹103 करोड़ रहा था।

कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल इनकम बढ़कर 2,675 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,256 करोड़ रुपये थी।

Adani Green Energy quarterly results 2024

अडाणी ग्रीन एनर्जी कंपनी का प्लान

अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कंपनी के सीईओ (CEO ) अमित सिंह ने बताया कि हाल ही में घोषित इक्विटी और ऋण पूंजी (equity and debt capital) वृद्धि के साथ हमने 2030 तक लक्षित 45 गीगावॉट क्षमता के लिए एक अच्छी तरह से सुरक्षित विकास पथ के लिए पूंजी प्रबंधन की रूपरेखा तैयार की है।

उन्होंने आगे कहा कि हम स्थानीयकरण (localization), बड़े पैमाने पर डिजिटलीकरण (digitalization), कार्यबल विस्तार और योग्यता निर्माण पर जोर देने के साथ-साथ एक लचीली सप्लाई चेन (flexible supply chain) पर ध्यान केंद्रित (focus) करके अपनी निष्पादन क्षमता को बढ़ाना जारी रख रहे हैं।

कंपनी गुजरात के खावड़ा गांव में दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड रिन्युएबल एनर्जी पार्क का निर्माण कर रही है। जिससे 30 हजार मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा।

कंपनी की परिचालन क्षमता सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर बढ़कर 8,478 मेगावाट हो गई। जबकि ऊर्जा की बिक्री सालाना आधार पर 59 प्रतिशत बढ़कर 16,293 मिलियन यूनिट हो गई। 

बता दें कि अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने हाल ही में अपने 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर ($) के बॉन्ड के मैच्योर होने से लगभग 8 माह पहले भुगतान करने के लिए फंड जुटा लिया है। 

Read Also: ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा Apeejay Surrendra Park Hotels का IPO, 5 फरवरी को खुलेगा

डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्‍यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।

Anu

अनु कैरों, businesstak.in में बतौर चीफ एडिटर के रूप में काम कर रही हूँ । मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर लिखने में विशेष रुचि है।

Leave a Comment