आईपीओ

ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा Apeejay Surrendra Park Hotels का IPO, 5 फरवरी को खुलेगा

Apeejay Surrendra Park Hotels Limited IPO Details: एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड का IPO सोमवार 5 फरवरी 2024 को खुलेगा। रिटेल निवेशक इस आईपीओ के लिए 7 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी आईपीओ के ज़रिये 920 करोड़ रुपये की राशि जुटाएगी। 920 करोड़ में से 600 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी जबकि 320 करोड़ के शेयर कंपनी के प्रमोटर्स बेचेंगे।

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹147-₹155 प्रति शेयर निर्धारित किया है। चित्तौड़गढ़ डॉट कॉम के सफल निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर 8 फरवरी को ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। जबकि असफल निवेशकों को उनके पैसे 9 फरवरी को रिफंड कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग 12 फरवरी को बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर होगी।

यदि आप भी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड के IPO में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले आईपीओ से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे न्यूनतम और अधिकतम निवेश राशि, प्राइस बैंड, आईपीओ साइज इत्यादि की पूरी जानकारी यहाँ देख सकते है। (Apeejay Surrendra Park IPO Details in Hindi 2024)

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO का विवरण

IPO ओपनिंग5 फरवरी 2024
IPO क्लोजिंग7 फरवरी 2024
शेयर अलाटमेंट8 फरवरी 2024
रिफंड9 फरवरी 2024
शेयर लिस्टिंग12 फरवरी 2024
फेस वेल्यू₹1 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹147 – ₹155 प्रति शेयर
न्यूनतम निवेश₹14,880
लॉट साइज96 शेयर
इश्यू साइज₹920 करोड़
फ्रेश इश्यू₹600 करोड़
ऑफर फॉर सेल₹320 करोड़
एम्प्लोयी डिस्काउंट₹7 प्रति शेयर
इश्यू टाइपIPO
लिस्टिंगBSE, NSE

मिनिमम और अधिकतम निवेश राशि

रिटेल निवेशकों Apeejay Surrendra Park आईपीओ के तहत मिनिमम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते है । एक लॉट का साइज 96 शेयरों का है। ऐसे में मिनिमम एक लॉट के लिए आपको 155 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 14,880 रुपये और अधिकतम 13 लॉट के लिए 193,440 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे।

बता दें कि एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स ने इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। वहीं 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व रखा है। जबकि सबसे कम 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रखा है।

एपीजे सुरेंद्र IPO GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)

ग्रे मार्केट के अनुसार हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़ी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड कंपनी का इश्यू फिलहाल बंपर लिस्टिंग के संकेत दे रहा है। कंपनी का GMP फिलहाल 65 रुपये प्रति शेयर पर चल रहा है। ऐसे में यदि लिस्टिंग के दिन तक यह स्थिति बनी रहती है तो कंपनी के शेयर 220 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकते हैं। यानी निवेशकों को तकरीबन 40 फीसदी से ज़्यादा का मुनाफा हो जाएगा।

कंपनी क्‍या करती है?

1987 में स्थापित हुई एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड अब द पार्क, द पार्क कलेक्शन, जोन बाय द पार्क,जोन कनेक्ट बाय द पार्क और स्टॉप बाय ब्रांड नामों के 27 होटलों के साथ हॉस्पिटैलिटी बिजनेस कर रही है। ये होटल कोलकाता, नई दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, मुंबई, कोयंबटूर, इंदौर, गोवा, जयपुर, जोधपुर, जम्मू, नवी मुंबई, विशाखापत्तनम, पोर्ट ब्लेयर और पठानकोट सहित भारत के विभिन्न बड़े शहरों में मौजूद हैं।

कंपनी अपने रिटेल ब्रांड ‘ फ्लुरीज’ के जरिए रिटेल फूड और बेवरेज के बिजनेस में भी है। 31 मार्च 2023 तक कंपनी 80 रेस्टोरेंट, नाइट क्लब और बार संचालित कर रही है।

अधिक जानकारी के लिए आप chittorgarh.com पर Apeejay Surrendra Park Hotels Limited IPO (Apeejay Surrendra Park IPO) Detail को देखें।

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स IPO Review

डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने (निवेश) की सलाह नहीं दी जाती।

Read Also- Paytm Share Price: औंधे मुंह गिरे पेटीएम शेयर के प्राइस, 2 दिन में निवेशकों के करोड़ों रुपये स्वाहा, अब आगे क्या?

Anu

अनु कैरों, businesstak.in में बतौर चीफ एडिटर के रूप में काम कर रही हूँ । मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर लिखने में विशेष रुचि है।

Leave a Comment