म्यूचुअल फंड

Small Cap Funds: इन 5 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने दिया 1 साल में 68 फीसदी तक का रिटर्न

Best Small Cap Funds 2024: स्टॉक मार्केट में उठापटक के बीच निवेशकों का दिन प्रतिदिन म्‍यूचुअल फंड्स में भरोसा बढ़ता जा रहा है। बाजार में अनेक तरह के म्यूचुअल फंड है, जिनमे निवेशक अपना पैसा लगाकर मुनाफा ले रहे है। आज हम इस पोस्ट में Small Cap Funds के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्‍होंने बीते एक साल में निवेशकों को 55 से 68 फ़ीसदी तक शानदार रिटर्न दिया है।

एक साल में स्मॉल कैप शेयरों में ज़ोरदार तेजी देखने को मिली है। बीते एक साल के दौरान BSE SmallCap Index में 60% से ज्‍यादा की तेजी आई है। ऐसे में SmallCap Mutual Funds ने भी इस दौरान निवेशकों को ब्लॉकबस्टर मुनाफा दिया।

ये है Top 5 Small Cap Funds

यदि आप भी स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सोच रहे है और जानना चाहते है कि बीते एक साल के दौरान सबसे ज़्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 5 स्मॉल कैप फंड कौनसे है? तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। आप यहां नीचे दी गई सारणी में देख सकते है कि बीते एक साल में इन Top 5 Small Cap Funds ने डायरेक्ट प्लान में लगभग 68 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।

टॉप 5 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड

स्मॉल कैप फंड1 साल में रिटर्न
Mahindra Manulife Small Cap Fund Direct Growth68.71%
Bandhan Small Cap Fund Direct Growth68.78%
ITI Small Cap Fund Direct Growth64.17%
Franklin India Smaller Companies Direct Fund Growth61.23%
Nippon India Small Cap Fund Direct Growth57.46%

(Note- 1 साल के लिए फंड्स के डायरेक्ट प्लान का रिटर्न 25 जनवरी 2024 के आधार पर)

2023 में स्मॉल कैप कैटेगरी में जमकर हुआ निवेश

जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2023 स्मॉल कैप कैटेगरी के लिए खास रहा। बीते साल के दौरान निवेशकों द्वारा स्मॉल कैप फंड्स में हर महीने जमकर निवेश किया गया । बाजार के जानकारों के मुताबिक़ साल 2024 में भी निवेश का यह सिलसिला जारी रहने के आसार है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के डाटा के अनुसार इक्विटी कैटेगरी में कुल 16997.09 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जिसमे से 3857.50 करोड़ रुपये का इनफ्लो केवल स्मॉल कैप कैटेगरी में हुआ।

इक्विटी का ¼ हिस्सा स्मॉल कैप में निवेश

वित्त वर्ष 2023 में Equity Category में कुल निवेश 1,61,576 करोड़ रुपये हुआ, जिसमें Small Cap Funds में 41,033 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, यानी इक्विटी निवेश का एक चौथाई (¼) हिस्सा स्मॉल कैप फंड में निवेश किया गया। बीते एक साल में स्मॉलकैप इंडेक्स में 60 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दर्ज किया गया ।

Read Also- 2024 के लिए बेस्ट मिड कैप म्यूचुअल फंड, 3 साल में मिला 36% तक का रिटर्न

डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने (निवेश) की सलाह नहीं दी जाती।

Anu

अनु कैरों, businesstak.in में बतौर चीफ एडिटर के रूप में काम कर रही हूँ । मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर लिखने में विशेष रुचि है।

Leave a Comment