Kay Cee Energy & Infra limited Share Price: बीते हफ्ते 5 जनवरी को के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड आईपीओ की NSE पर धमाकेदार लिस्टिंग हुई थी। 51 से 54 रुपये के इश्यू प्राइस वाला यह शेयर 252 रुपये पर लिस्ट हुआ था। इस शेयर ने अपने निवेशकों को लिस्टिंग पर साढ़े 4 गुना से ज्यादा का मुनाफा दिया था। हालांकि इसके बाद शेयरों में मुनाफवासूली देखी गई और लगातार 4 दिनों तक 5 फीसदी का लोअर सर्किट देखने को मिला। कंपनी के शेयरों में आज फिर एक बार बड़ा उछाल देखने को मिला।
Table of Contents
5% का अपर सर्किट
के सी एनर्जी एंड इंफ्रा के स्टॉक में आज गुरुवार (11 जनवरी) को 4 दिनों की मुनाफवासूली और लोअर सर्किट के बाद पांचवें कारोबारी दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट (Upper Circuit) लगा।
के सी एनर्जी एंड इंफ्रा का स्टॉक आज गुरुवार को 212 रुपये पर खुला था और 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 215.55 रुपये पर बंद हुआ। आज के कारोबारी दिन के दौरान शेयर ने 209.50 का लो (Low) लगाया। इसे पहले कल यह शेयर 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 205.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।
Kay Cee Energy And Infra Share Price (Last Update 11th January 2024)
Kay Cee Energy & Infra | Share Price |
Open | ₹212 |
Today’s Low | ₹209.50 |
Today’s High | ₹215.55 |
Prec. Close | ₹205.30 |
52 Week Low | ₹205.30 |
52 Week High | ₹264.60 |
ये भी पढ़े – मार्केट में Kay Cee Energy & Infra की हुई धमाकेदार एंट्री, निवेशक हुए मालामाल
डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।