बिजनेस न्यूज़

Gold Silver Price : सोने चांदी में आज बंपर तेजी, सोना 86 हजार तो चांदी 97 हजार के पार

Gold Silver Price : दोस्तों पिछले लंबे समय से एक तरह जहां भारतीय स्टॉक मार्केट (Stock Market) में जहां लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं सोने व चांदी में जबरदस्त उछाल दर्ज किया जा रहा है। आज हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 14 फ़रवरी 2025 को सोने और चांदी के दामों में अच्छी ख़ासी बढ़त आई है।

यदि आप भी सोने में निवेश करने या गहने बनवाने की सोच रहे है। तो उससे पहले आपको आज के सोने व चांदी के ताजा भाव जान लेने चाहिए। आइए जाने आज का सोना चाँदी भाव क्या कुछ है।

सोने चांदी भाव 14 फरवरी 2025

सोना चांदी14 फरवरी 202513 फरवरी 2025बदलाव
सोना 999 (24K)₹86,089₹85,748₹341 महंगा
सोना 995 (23K)₹85,744₹85,405₹339 महंगा
सोना 916 (22K)₹78,858₹78,545₹313 महंगा
सोना 750 (18K)₹64,567₹64,311₹256 महंगा
सोना 585 (14K)₹50,362₹50,163₹199 महंगा
चांदी₹97,494₹95,549₹1945 महंगा

ध्यान दें!
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी की गई सोने और चांदी की कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं। गहने बनवाने के समय, सोने और चांदी की इन कीमतों पर आपको GST और मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है। इसलिए, अंतिम कीमत इन अतिरिक्त खर्चों के साथ अधिक हो सकती है।

MCX पर सोने चांदी के भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज शुक्रवार को अप्रैल डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत अभी 491 रुपये बढ़कर 86,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करती नज़र आ रही है । आज के कारोबारी दिन के दौरान अभी तक सोने ने 86014 का Low और 86358 का High लगाया है । इससे पहले कल यह 85809 पर बंद हुआ था।

वहीं सिल्वर मार्च डिलीवरी का प्राइस अभी 2807 रुपये की तेजी के साथ 98040 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबारी दिन के दौरान अभी तक चांदी ने 95449 का Low और 98045 का High लगाया है । इससे पहले कल यह 95233 पर बंद हुआ था।

1 जनवरी से अब तक सोना चांदी कितना महंगा हुआ ?

यदि हम साल 2025 की बात करें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक़ 1 जनवरी से लेकर आज यानी 14 फरवरी तक 24 कैरेट सोने की कीमतों में 9,927 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आ चुकी है। वहीं इस दौरान, 1 किलोग्राम चांदी की कीमतों में भी 11,477 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आ चुकी है।

2024 में सोने चांदी ने कितना रिटर्न दिया ?

पिछले साल सोने और चांदी ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न बना कर दिया । IBJA के मुताबिक़ 1 जनवरी 2024 को 24 कैरेट सोने का भाव 63,352 रुपए था, जो साल के अंतिम कारोबारी दिन यानी 31 दिसंबर 2024 को 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। यानी बीते साल में सोने में 20.22 फीसदी की तेजी रही। जबकि चांदी की कीमतें 1 जनवरी 2024 को चांदी 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो 31 दिसंबर 2024 को 17.19 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ 86,017 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।

इस साल 90 से 95 हजार रुपए तक जा सकता है सोना

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का मानना है कि 2024 में सोने की बड़ी रैली के बाद जो गिरावट आनी थी वो आ चुकी है । ऐसे में अब आने वाले दिनों में सोने में उछाल देखने को मिल सकता है। आइए जाने सोने में तेजी के पीछे के प्रमुख कारण…

गोल्ड को सपोर्ट करने वाले फैक्टर:

  • अमेरिका और UK में ब्याज दरों में कटौती से सोने को सपोर्ट मिल रहा है।
  • जियोपॉलिटिकल टेंशन (भू-राजनीतिक तनाव) के कारण निवेशक गोल्ड में सुरक्षित निवेश बढ़ा रहे हैं।
  • गोल्ड ETF में बढ़ता निवेश सोने की डिमांड को और बढ़ा रहा है।
  • स्टॉक मार्केट में लगातार गिरावट के चलते निवेशक अपना पैसा गोल्ड में निवेश कर रहे है।

इन सभी कारकों को देखते हुए, केडिया का अनुमान है कि 2025 तक सोने की कीमत 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकती है। यदि वैश्विक अनिश्चितता बनी रही और निवेशकों की दिलचस्पी जारी रही, तो यह लक्ष्य और भी जल्दी पूरा हो सकता है।

Anu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अनु कैरों है। मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री की है। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूं। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर ब्लॉग लिखना बेहद पसंद हैं। मेरा उद्देश्य पाठकों को फाइनेंस जगत से जुड़ी जानकारियां सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाना है।

Leave a Comment