Diwali Stocks 2025: इन 15 दिवाली स्टॉक में मिल सकता है 10 से 50% तक रिटर्न, ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव, देखें पूरी लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Diwali Stocks 2025: दीवाली का शुभ अवसर निवेशकों के लिए हमेशा से खास रहा है। हर साल की तरह इस बार भी कोटक सिक्योरिटीज़, एक्सिस सिक्योरिटीज़ और एसबीआई सिक्योरिटीज़ जैसी बड़ी ब्रोकरेज कंपनियों ने अपने “फेवरेट मुहूर्त ट्रेडिंग स्टॉक्स” (Diwali Picks 2025) की लिस्ट जारी दी हैं।

इसके लिए ब्रोकरेज फर्मों SBI Securities, Axis Securities and Kotak Securities ने 5-5 स्टॉक्स की एक लिस्ट जारी की है. ब्रोकर्स का मानना है कि अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, अशोक लेलैंड, और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयरों में अगले 12 महीनों में बेहतरीन रिटर्न की पूरी संभावना है।

ब्रोकरेज फर्मों ने ये सभी स्टॉक लॉन्ग टर्म के लिए चुने गए हैं. जो भी निवेशक लंबी अवधि के लिए अच्छे स्टॉक्स की तलाश कर रहे हैं, उन्हें एक बार इन शेयरों का अच्छे से फंडामेंटली और टेक्निकली एनालिसिस जरूर कर लेना चाहिए. इन सभी स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज फर्मों ने निवेशकों को 10 से लेकर 50 फीसदी तक का बढ़िया रिटर्न देने का अनुमान लगाया है. यदि आप भी लॉन्ग टर्म के नजरिये के साथ दिवाली मुहुर्त ट्रेडिंग 2025 सेशन या अभी अपने पोर्टफोलियो में कुछ स्टॉक शामिल करने के लिए बेहतर स्टॉक खोज रहे है, तो आप इन्हें अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. आइए जाने! की कौन-कौन से वो स्टॉक जो ब्रोकरेज कंपनियों द्वारा सुझाए गए है और कितना रिटर्न देने की क्षमता रखते है.

इस दीवाली किन सेक्टरों पर रखें नज़र

सबसे पहले बात करते है की इस बार ब्रोकरेज हाउसों के मुताबिक निवेशकों को कौन-कौन से सेक्टरों में विशेष ध्यान रखना चाहिए. जो आने वाले समय में निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकते है. इसके लिए ब्रोकरेज फर्मों ने जिन सेक्टर की बात की है वो निम्न प्रकार से है…

  1. ऑटो OEMs और ऑटो एंसिलरी कंपनियां
  2. सीमेंट सेक्टर
  3. एनबीएफसी और हाउसिंग
  4. कैपिटल मार्केट और एसेट मैनेजमेंट कंपनियां
  5. चुनिंदा बैंक
  6. न्यू एज बिजनेस
  7. फार्मा
  8. स्टील और मेटल
  9. होटल और हॉस्पिटैलिटी
  10. डिफेंस और एयरोस्पेस

SBI Securities के टॉप 5 स्टॉक्स 2025

एसबीआई सिक्योरिटीज़ ने Ashok Leyland, Oswal Pumps, Jubilant Food Works, NALCO और HDFC Bank को लॉन्ग टर्म के नज़रिये से अपनी लिस्ट में शामिल किया है. ये सभी स्टॉक अगले एक साल में 14 से 30% से ज़्यादा का रिटर्न दे सकते हैं।

कंपनी का नाममौजूदा भाव (₹)टारगेट प्राइस (₹)संभावित बढ़त (%)
अशोक लेलैंड135.9017026%
ओसवाल पंप73897030%
जुबिलेंट फूड वर्क्स583.0072023%
नालको226.8026016%
एचडीएफसी बैंक978.901,11014%

Axis Securities के टॉप 5 पसंदीदा स्टॉक्स

एक्सिस सिक्योरिटीज ने Nippon India Electric, NBCC, Laurus Labs, Aditya Birla Capital Limited और SBI जैसे शेयरों में 18 से 50% तक की बड़ी तेजी की उम्मीद जताई है।

कंपनी का नाममौजूदा भाव (₹)टारगेट प्राइस (₹)संभावित बढ़त (%)
निप्पॉन इंडिया इलेक्ट्रिक983.101,45550%
एनबीसीसी110.8514532%
लॉरस लैब्स874.501,11528%
आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (ABCL) 304.1037526%
एसबीआई883.90103518%

Kotak Securities के टॉप 5 स्टॉक

कोटक सिक्योरिटीज ने Adani Ports, ICICI Bank, Reliance Industries, Eternal और Acuitas Chemicals Limited जैसे शेयरों को लेकर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। जो की 8 से लेकर 33% या उससे ज़्यादा का रिटर्न दे सकते है.

कंपनी का नाममौजूदा भाव (₹)टारगेट प्राइस (₹)संभावित बढ़त (%)
अदाणी पोर्ट्स1,440.151,90033%
आईसीआईसीआई बैंक1,385.001,70023%
रिलायंस इंडस्ट्रीज1,377.851,55513%
इटर्नल (zomato)350.853758%
एक्यूटास केमिकल्स लिमिटेड1530.30178020%

नोट – ब्रोकरेज फर्मों द्वारा उपरोक्त चुने गए सभी चुनिंदा शेयरों के मौजूदा भाव आज यानी 15 अक्टूबर 2025 के मुताबिक़ अपडेट किए गए है.

एक्सपर्ट व्यू- अगले साल मार्केट से मध्यम रिटर्न की उम्मीद

कोटक सिक्युरिटीज के श्रीकांत चौहान के मुताबिक, संवत 2082 में बाजार में मॉडरेट रिटर्न की संभावना है। अच्छी अर्निंग ग्रोथ और स्थिर मैक्रोइकोनॉमिक माहौल सकारात्मक पक्ष हैं, जबकि वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और उच्च मूल्यांकन सीमित जोखिम पैदा कर सकते हैं। यह हाई फ्लोर, लो सीलिंग मार्केट है। यानी बाजार बहुच नीचे नहीं गिरेगा, लेकिन ऊपर की ओर गति सीमित रहेगी।

पिछले साल की दिवाली से दीवाली रिटर्न

इंडेक्स2022-23 (अप्रैल-मार्च)2023-24 (अप्रैल-मार्च)2024-25 (अप्रैल-मार्च)
निफ्टी 5011%25%04%
निफ्टी 50014%32%03%

निवेश सलाह

ब्रोकरेज फर्म्स का सुझाव है कि इस दिवाली निवेशक लंबी अवधि के नजरिए से वैल्यू स्टॉक्स और सेक्टर लीडर्स पर फोकस करें।मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सावधानी से निवेश करें, और ऑटो, बैंकिंग, और एनबीएफसी सेक्टर पर विशेष ध्यान दें।

डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी एज्युकेशनल उद्देश्य के लिए दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्‍यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा SEBI रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइज़र से सलाह ज़रूर लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।

Anu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अनु कैरों है। मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री की है। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूं। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर ब्लॉग लिखना बेहद पसंद हैं। मेरा उद्देश्य पाठकों को फाइनेंस जगत से जुड़ी जानकारियां सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाना है।

Leave a Comment