बिजनेस न्यूज़

Gold Rate 16 October 2025- धनतेरस से पहले सोने में ₹757 का उछाल, चांदी ₹5,917 तक टूटी, देखें 22 और 24 कैरेट का दाम

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav Kitna Hai (Gold Rate 16 October 2025) LIVE Updates: धनतेरस (Dhanteras) से पहले सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से सोना लगातार हर रोज नया ऑल टाइम हाई बना रहा है। हालांकि चांदी में जारी तेजी पर 2 दिनों से ब्रेक लग गया है। यदि आप भी सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे है तो उससे पहले बिजनेस तक पर आज का 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का ताज़ा भाव ज़रूर चेक कर लें।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी भाव के अनुसार 24 कैरेट सोने की कीमत ₹757 तेज होकर ₹1,27,471 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले कल शाम को ये ₹1,26,714 थी । वहीं चांदी का भाव आज ₹5,917 की जोरदार गिरावट के साथ ₹1,68,083 प्रति किलो पर आ गया है। इससे पहले कल शाम को ये ₹1,74,000 प्रति किलो था । कल के सोने व चांदी के भाव आप यहाँ देख सकते है –> Gold Price 15 October 2025: सोना महंगा, चांदी सस्ती ! ये रहा 24K, 23K, 22K, 18K, 14K सोने का रेट

Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav (16 October 2025)

IBJA के अनुसार आज गुरुवार को 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट, 14 कैरेट सोने और चांदी के दाम इस प्रकार है…

सोना चांदी16 अक्टूबर 2025 (सुबह का भाव)16 अक्टूबर 2025 (शाम का भाव)15 अक्टूबर 2025 (शाम का भाव)बदलाव
सोना 999 (24K)₹1,27,247₹1,27,471₹1,26,714+₹757
सोना 995 (23K)₹1,26,737₹1,26,961₹1,26,207+₹754
सोना 916 (22K)₹1,16,558₹1,16,763₹1,16,070+₹693
सोना 750 (18K)₹95,435₹95,603₹95,036+₹567
सोना 585 (14K)₹74,440₹74,571₹74,128+₹443
चांदी₹1,70,850₹1,68,083₹1,74,000-₹5,917

सोर्स: IBJA (16 अक्टूबर, 2025)

नोट – IBJA पर जारी सोने व चांदी का भाव GST और मेकिंग चार्ज से पहले का है। यदि आप सोना-चांदी खरीदते है तो उपरोक्त कीमतों पर आपको 3% जीएसटी देना होता है, साथ ही ज्वैलरी बनवाते है तो आपको मैकिंग चार्ज भी देना होता है।

भारत के प्रमुख शहरों में आज सोने की कीमत (16 अक्टूबर 2025)

शहर (राज्य)22 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)
दिल्ली (दिल्ली)₹1,18,810₹1,29,600
मुंबई (महाराष्ट्र)₹1,18,660₹1,29,450
कोलकाता (पश्चिम बंगाल)₹1,18,660₹1,29,450
चेन्नई (तमिलनाडु)₹1,18,610₹1,29,390
बेंगलुरु (कर्नाटक)₹1,18,675₹1,29,465
हैदराबाद (तेलंगाना)₹1,18,660₹1,29,450
अहमदाबाद (गुजरात)₹1,18,710₹1,29,500
पुणे (महाराष्ट्र)₹1,18,660₹1,29,450
जयपुर (राजस्थान)₹1,18,810₹1,29,600
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)₹1,18,810₹1,29,600
पटना (बिहार)₹1,18,710₹1,29,500
भोपाल (मध्य प्रदेश)₹1,18,710₹1,29,500
चंडीगढ़ (पंजाब/हरियाणा/यू.टी.)₹1,18,810₹1,29,600
गुरुग्राम (हरियाणा)₹1,18,810₹1,29,600
नोएडा (उत्तर प्रदेश)₹1,18,810₹1,29,600
सूरत (गुजरात)₹1,18,710₹1,29,500
वाराणसी (उत्तर प्रदेश)₹1,18,810₹1,29,600
कोयंबटूर (तमिलनाडु)₹1,18,610₹1,29,390
कोच्चि (केरल)₹1,18,660₹1,29,450
गुवाहाटी (असम)₹1,18,660₹1,29,450
रायपुर (छत्तीसगढ़)₹1,18,660₹1,29,450
नागपुर (महाराष्ट्र)₹1,18,660₹1,29,450
भुवनेश्वर (ओडिशा)₹1,18,660₹1,29,450
अमृतसर (पंजाब)₹1,18,810₹1,29,600
इंदौर (मध्य प्रदेश)₹1,18,710₹1,29,500
वडोदरा (गुजरात)₹1,18,710₹1,29,500
तिरुवनंतपुरम (केरल)₹1,18,705₹1,29,495
फरीदाबाद (हरियाणा)₹1,18,865₹1,29,655
लुधियाना (पंजाब)₹1,18,810₹1,29,600
आगरा (उत्तर प्रदेश)₹1,18,810₹1,29,600
नासिक (महाराष्ट्र)₹1,18,190₹1,28,930

MCX Gold-Silver Rate 16 October 2025

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज यानी गुरुवार को सोने व चांदी में उछाल रहा । MCX पर आज सोना दिसम्बर वायदा भाव 1,185 रुपये की तेजी के साथ 1,28,395 रुपये रहा. जबकि चांदी का दिसंबर वायदा भाव 2,454 रुपये बढ़त के साथ 1,64,660 रुपये दर्ज किया गया. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो आज गोल्ड का प्राइस +55.49 (+1.32%) तेज होकर $4,244.43 प्रति औंस जबकि चांदी +0.74 (+1.42%) $53.14 प्रति औंस के करीब कारोबार कर रही है ।

Anu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अनु कैरों है। मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री की है। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूं। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर ब्लॉग लिखना बेहद पसंद हैं। मेरा उद्देश्य पाठकों को फाइनेंस जगत से जुड़ी जानकारियां सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाना है।

Leave a Comment