भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) के सभी स्टॉक किसी ना किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बने ही रहते हैं। आज हम अडानी ग्रुप के जिस स्टॉक की बात कर रहे है वो है अडानी पोर्ट्स । जी हाँ बीते कुछ दिनों से Adani Ports के शेयरों में अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है। अडानी पोर्ट्स के शेयर BSE पर 9 जनवरी को अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर ₹1229.90 पर पहुंच गया था। जबकि शेयर का 52 हफ्ते लो ₹394.95 है।
अडानी पोर्ट्स के शेयरों ने निवेशकों को बीते एक साल में 48 फ़ीसदी से ज़्यादा की रिटर्न दिया है । बीते एक महीने की बात करें तो इस शेयर में 18 फ़ीसदी से ज़्यादा की बढ़त आई है जबकि बीते एक हफ़्ते में तकरीबन 10 फ़ीसदी का उछाल आया है। अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में कल करीब 5 फ़ीसदी तक की तेजी देखी गई । इंट्राडे के दौरान इस स्टॉक ने ₹1229.90 के अपने 52-वीक हाई को छू लिया था।
शेयरों में आई तेजी का कारण
अडानी पोर्ट्स के शेयरों में आई तेजी का मुख्य बॉन्ड मार्केट है। जी हाँ अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी Adani Ports and Special Economic Zone (APSEZ) ने 9 जनवरी 2024 को दो सूचीबद्ध बॉन्ड जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। ये फंड प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी कर जुटाए गए हैं। इसमें से एक 5 साल में जबकि, दूसरा 10 सालों में क्रमशः 7.80% और 7.90% के कूपन पर परिपक्व होगा।
अडानी पोर्ट्स के शेयरों पर Market Experts की राय
Adani Port Share Price Target Motilal Oswal: NBT में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को अडानी पोर्ट्स के शेयरों में खरीददारी की सलाह देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1410 रुपये रखा है।
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि देश की सबसे बड़ी पोर्ट कंपनी का इस फाइनेंशियल ईयर में प्रदर्शन उम्मीद से काफ़ी बेहतर रहेगा। तीसरी तिमाही के नतीजों पर नजर डाले तो कंपनी के वॉल्यूम में 42% की बढ़ोतरी हुई और फाइनेंशियल ईयर के पहले 9 महीने में यह 331 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) पहुंच गया। जो की बीते साल के मुकाबले 23 फ़ीसदी अधिक है।
Adani Ports Share Price Performance (Last Update 10th January 2024)
Adani Ports | Share Price |
---|---|
Open | ₹1220 |
Today’s Low | ₹1197 |
Today’s High | ₹1220 |
Prec. Close | ₹1197.10 |
52 Week Low | ₹395.10 |
52 Week High | ₹1229.90 |
Market Cap | 2,58,515 Cr |
P/E Ratio | 40.79 |
P/B Ratio | 5.31 |
ROE | 16.29% |
Book Value | 225.42 |
Face Value | 2 |
डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।