IRFC Share Price: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों मल्टीबैगर बने रेलवे (Railway) इस शेयर ने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है। रेलवे के इस शेयर की गाड़ी पटरी से उतर चुकी है और ये निवेशकों को मोटे नुकसान की और धकेल रही है। आज यानी सोमवार को आईआरएफसी स्टॉक का प्राइस 20.30 रुपये यानी 13.21% की बड़ी गिरावट के साथ 133.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
Table of Contents
IRFC स्टॉक्स हुआ धड़ाम
पिछले महीने 23 जनवरी को इस स्टॉक ने अपना ऑल टाइम हाई बनाते हुए 192.80 रुपये के लेवल को टच किया था। जिसके बाद से शेयर की क़ीमतों में धीरे-धीरे गिरावट आनी शुरू हो गई थी। शेयर का प्राइस अपने 52 वीक के हाई के बाद इन 13 कारोबारी दिनों में 62.60 रुपये यानी 32.47 फ़ीसदी तक टूट चुका है।
आज सुबह IRFC शेयर का भाव अपने पिछले बंद ₹153.70 के मुक़ाबले ₹3.05 की गिरावट के साथ ₹150.65 पर खुला। इसके बाद शेयर ने ₹151.05 का हाई लगाया और पूरे दिन गिरावट के साथ कारोबार करते हुए ₹130.20 निचले स्तर पर पहुंच गया । हालांकि आखरी के 10 मिनट में हल्की रिकवरी देखने को मिली और शेयर का प्राइस अपने आज के लो (Low Price) ₹130.20 से 2.46 फ़ीसदी की बढ़त के साथ ₹133.40 के स्तर पर बंद हुआ।
IRFC शेयर का प्राइस 12 फरवरी 2024
IRFC | Share Price |
Open | ₹150.65 |
Today’s Low | ₹130.20 |
Today’s High | ₹151.05 |
Prev. Close | ₹153.70 |
52 Week Low | ₹25.40 |
52 Week High | ₹192.80 |
आईआरएफसी ने दिया था छप्परफाड़ मुनाफा
Indian Railway Finance Corp Ltd के शेयर अपने निवेशकों बीते एक साल में छप्परफाड़ मुनाफा दिया हैं। आज की डेट में बीते 6 महीनों की बात करें तो इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 162.34 फीसदी जबकि एक साल में 345.41 फीसद का रिटर्न बना कर दिया है। पिछले एक साल में इसने 360 फीसद की छलांग लगाई है।
IRFC शेयर का टारगेट प्राइस 2024
जैसा कि हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में बताया था कि बाजार के एक्सपर्ट के मुताबिक़ लॉग टर्म में यह शेयर 250 जबकि शॉर्ट टर्म में 120-125 रुपये के आसपास जा सकता है। फिलहाल शॉर्ट टर्म में ऐसा ही देखा जा रहा है। अगर आपने हमारी वो रिपोर्ट नहीं देखी है तो आप उसे यहाँ देख सकते है – IRFC स्टॉक को खरीदने की होड़, 1 साल में 478% का उछाल, एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
क्यों आ रही गिरावट
आईआरएफसी Q3 नतीजे: शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने अपने दिसंबर 2023 तिमाही नतीजे जारी किए। जिनमे कंपनी को स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने तीसरी तिमाही में कुल 326 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट ऊर्जित किया। जबकि पिछले साल इस अवधि में कंपनी ने 341 करोड़ रुपये कमाये थे ।
वहीं दूसरी ओर IRFC ने दिसंबर तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 1.7% की गिरावट के साथ 1,604 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसका शुद्ध लाभ 1,633 करोड़ रुपये था।
हालाँकि, परिचालन से राजस्व Q3 FY24 में 8.43 फीसदी बढ़कर 6,742 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 6,222 करोड़ रुपये था।
डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।