Jio Financial Share Price: अंबानी ग्रुप के जिओ फाइनेंशियल के शेयरों में आज सोमवार को शानदार तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर में 16 प्रतिशत से अधिक के उछाल के साथ 295.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गए है। जो की 52 हफ्ते का नया हाई है। इससे पहले 15 जनवरी को 269.70 का लेवल छुआ था। शेयर के 52 वीक के लो कि बात करें तो यह 202.80 का है।
आज सुबह शेयर अपने पिछले बंद 253.80 के मुक़ाबले 2.55 रुपये की मामूली तेजी के साथ 256.35 के भाव पर खुला था। जिसके बाद 255.70 का लो बनाया। सुबह करीब 11:30 बजे के बाद जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज़ के शेयरों में जोरदार रैली आई और देखते ही देखते अगले एक घंटे में शेयर ने अपना पिछला हाई तोड़ते हुए 52 हफ्ते का नया हाई लेवल बना डाला।
Table of Contents
Jio Financial Share Price & Target 2024
Jio Financial | Share Price |
Open | ₹256.35 |
Today’s Low | ₹255.70 |
Today’s High | ₹295.70 |
Prev. Close | ₹253.80 |
1 Day Change | +₹41.20 |
52 Week Low | ₹202.80 |
52 Week High | ₹295.70 |
1st Target Price (expected) | ₹300 |
2nd Target Price (expected) | ₹320 |
ये है जिओ फाइनेंशियल के शेयरों में तेजी का कारण
हिन्दी इकोनॉमिक टाइम्समें छपी एक खबर के मुताबिक जिओ फाइनेंशियल के शेयरों में आये उछाल के पीछे जो सबसे वजह है वो वन 97 कम्युनिकेशंस यानी पेटीएम को माना जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक़ संकटग्रस्त वन 97 कम्युनिकेशंस (Paytm) अपने वॉलेट बिज़नेस को बेचने के लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के साथ बातचीत कर रही है। इस खबर के बाद आज सोमवार को BSE पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 17% बढ़कर 52 हफ़्ते के उच्चतम स्तर 292.60 रुपये पर पहुंच गए।
मामले की जानकारी रखने वाले फिनटेक और बैंकिंग सेक्टर के सीनियर ऑफिसर्स का हवाला देते हुए, द हिंदू बिजनेस लाइन ने कहा कि HDFC बैंक और JIO Financial Services को पेटीएम के वॉलेट बिज़नेस का अधिग्रहण करने के लिए सबसे अग्रणी माना जाता है, जो की Paytm Payments Bank के अंतर्गत आता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि विजय शेखर शर्मा की टीम पिछले नवंबर माह से जियो फाइनेंशियल के साथ इस मुद्दे पर बातचीत कर रही है। रिपोर्ट में ऐसी भी जानकारी है कि RBI द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाने से ठीक पहले HDFC Bank के साथ बातचीत शुरू हुई थी, जिसमें यह भी कहा गया था कि एक बड़ी बेलआउट योजना (दिवालियापन का खतरा ) के हिस्से के रूप में जियो पेटीएम पेमेंट्स बैंक का अधिग्रहण करने की पेशकश कर सकता है।
Read Also- ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा Apeejay Surrendra Park Hotels का IPO, 5 फरवरी को खुलेगा
डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।