आईपीओ

साल 2024 का पहला आईपीओ Jyoti CNC Automation 9 जनवरी को खुलेगा, जाने पूरी जानकारी

Jyoti CNC Automation IPO Details: IPOs के लिहाज से 2023 का साल निवेशकों के लिए बेहद दमदार रहा था। बीते साल में कई कंपनियों के IPOs ने निवेशकों की मोटी कमाई करवाई थी। साल 2024 की शुरुआत Kay Cee Energy & Infra Limited की दमदार लिस्टिंग के साथ हो चुकी है। जिसने अपने निवेशकों को पहले दिन ही 366.67% का रिकॉर्ड तोड़ रिटर्न देते हुए मालामाल कर दिया।

इस हफ़्ते खुलेगा साल 2024 का पहला आईपीओ

रिटेल इन्वेस्टर अगर आईपीओ (Initial Public Offering) के जरिये किसी कंपनी में पैसा लगाकर कमाई करना चाहते हैं, तो ये खबर उनके लिए है। जी हाँ गुजरात की कंपनी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) का आईपीओ अगले हफ्ते 9 जनवरी को रिटेल निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है।

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ से जुड़ी जानकारी-

Jyoti CNC Automation Limited आईपीओ के जरिये 1000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है। कंपनी का आईपीओ (IPO) 9 जनवरी 2024 यानी मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जिसमें आप 11 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी द्वारा शेयरों का अलॉटमेंट 12 जनवरी को कर दिया जाएगा।

चित्तौड़गढ़ डॉट कॉम के मुताबिक़ असफल निवेशकों को उनके पैसे 15 जनवरी को रिफंड कर दिए जाएंगे। जबकि सफल निवेशकों को डीमैट खाते में शेयरों 15 जनवरी को ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 16 जनवरी 2024 को होगी।

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ का विवरण

Jyoti CNC IPO
IPO ओपनिंग9 जनवरी 2024
IPO क्लोजिंग11 जनवरी 2024
शेयर अलाटमेंट12 जनवरी 2024
शेयर लिस्टिंग16 जनवरी 2024
फेस वेल्यू₹2 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹315 से ₹331 प्रति शेयर
लॉट साइज45 शेयर
इश्यू साइज30,211,480 शेयर
(aggregating up to ₹1,000.00 Cr)
फ्रेश इश्यू30,211,480 शेयर
(aggregating up to ₹1,000.00 Cr)
एम्प्लोयी डिस्काउंट₹15 प्रति शेयर
इश्यू टाइपIPO
लिस्टिंगBSE, NSE

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का प्राइस बैंड

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड ने आईपीओ का प्राइस बैंड 315 से 331 रुपये के बीच रखा है। जिसमें Retail Investors कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं। 45 शेयरों का एक लॉट है।ऐसे में इस आईपीओ के लिए इंवेस्टर को कम से कम 14,895 रुपये और अधिकतम 1,93,635 रुपये की बोली लगा सकता है।

इस IPO में सबसे ज्यादा 75% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NII) के लिए 15% और सबसे कम खुदरा (Retail) निवेशकों के लिए 10 फीसदी रिजर्व किया गया है। कंपनी के शेयर के फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है।

कैसे है GMP का हाल?

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयर का प्राइस ग्रे मार्केट में 85 रुपये के GMP पर बने हुए हैं। ऐसे में अगर लिस्टिंग वाले दिन यानी 16 जनवरी तक यह स्थिति बनी रहती है तो यह शेयर 416 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकता हैं। यानी निवेशकों को मोटा मोटी 25 फीसदी से ज़्यादा का मुनाफा हो जाएगा।

इस आईपीओ की खास बात यह है कि यह पूरी तरह से फ्रेश शेयर का आईपीओ है यानी इसमें एक भी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए नहीं जारी किए जाएंगे।

कंपनी क्‍या करती है?

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड एयरोस्पेस, मेडिकल और ऑटोमेशन डिफेंस जैसे कई क्षेत्रों में कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल यानी CNC मशीन को बनाती है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 15.06 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था।

कंपनी भारत में स्थित है और इसके ग्राहकों की सूची कई भारतीय कंपनियों के साथ विदेशी कंपनी भी शामिल है। इनमें भारतीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (ISRO), ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम, तुर्की एयरोस्पेस, यूनिपार्ट्स इंडिया, टाटा एडवांस सिस्टम, टाटा सिकोरस्की एयरोस्पेस, भारत फोर्ज, शक्ति पंप्स (भारत), श्रीराम एयरोस्पेस एंड डिफेंस, रोलेक्स रिंग्स, हर्ष इंजीनियर्स, बॉश लिमिटेड, HAWE हाइड्रोलिक्स, फेस्टो इंडिया, एल्गी रबर, नेशनल फिटिंग्स और अन्य शामिल हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप chittorgarh.com पर Jyoti CNC Automation Limited IPO (Jyoti CNC Automation IPO) Detail को देखें।

डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने (निवेश) की सलाह नहीं दी जाती।

Anu

अनु कैरों, businesstak.in में बतौर चीफ एडिटर के रूप में काम कर रही हूँ । मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर लिखने में विशेष रुचि है।

Leave a Comment