मार्केट में Kay Cee Energy & Infra की हुई धमाकेदार एंट्री, निवेशक हुए मालामाल

Kay Cee Energy & Infra: केसी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड जो की एक लघु और मध्यम उद्यम (SME) सेक्टर की कंपनी है। कंपनी का आईपीओ (IPO) 28 दिसंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था जो कि 2 जनवरी को बंद हुआ था। शेयरों का अलॉटमेंट 3 जनवरी को किया गया था।

केसी एनर्जी एंड इंफ्रा के आईपीओ का प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये के बीच रखा गया था। जिसमें Retail Investors को कम से कम 1 लाख 8 हजार रुपये निवेश करने थे। यानी कंपनी के एक लॉट का साइज 2000 शेयरों का था।

Kay Cee Energy & Infra IPO Overview

तारीख28 दिसंबर 2023-2 जनवरी 2024
अलॉटमेंट3 जनवरी
इश्यू प्राइस51 से 54 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज2000 शेयर
इश्यू साइज₹15.93 करोड़
सब्सक्रिप्शन1,052.45 गुना

केसी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड की धमाकेदार एंट्री

NSE भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में 54 रुपये के प्राइस बैंड वाले आईपीओ “के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड” के रिकॉर्ड तोड़ सब्सिक्र‍प्‍शन के बाद आज धमाकेदार एंट्री हुई है। एसएमई सेक्टर की इस छोटी कंपनी के शेयर आज शुक्रवार को मार्केट में 252 रुपये पर लिस्‍ट हुए।

Kay Cee Energy & Infra ने अपने निवेशकों को पहले दिन ही 366.67% का रिकॉर्ड तोड़ रिटर्न देते हुए मालामाल कर दिया। कंपनी के IPO में एक लॉट में 2000 शेयर थे, यानी जिस किसी को भी इसका एक लॉट मिला था उसने लिस्टिंग के पहले ही दिन 3,95,290 रुपये का मुनाफा हुआ है ।

Kay Cee Energy & Infra Limited ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) जानकारी

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड ने अपने इस आईपीओ के तहत 29.5 लाख शेयर जारी करते हुए ₹15.93 करोड़ जुटाए है । कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया था ।  5 जनवरी 2024 को  NSE पर लिस्‍ट किया गया है। 

कंपनी का आईपीओ आने से पहले प्रमोटर्स की हिस्‍सेदारी 96.12% थी। इसके साथ ही कंपनी के आईपीओ को सभी कैटेगरी में निवेशकों को शानदार प्रतिक्रिया मिली। आईपीओ को 1,052.45 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था। सबसे अधिक निवेश रिटेल कैटेगरी में 1,311.10 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 127.71 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NII) का हिस्सा 1,668.97 गुना सब्‍सक्राइब किया था।

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड कंपनी क्‍या करती है?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड (Kay Cee Energy & Infra Ltd) कंपनी 2015 में स्‍थापित हुई थी। यह कंपनी राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड जैसी सरकारी संस्थाओं के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण प्रोजेक्‍ट पर काम करती है।

कंपनी इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन और डिस्‍ट्रीब्यूशन के लिए प्रोडक्‍ट हैंडलिंग, निर्माण, टेस्टिंग और कमीशनिंग की सुविधा मुहैया करवाती हैं। साथ ही कंपनी 132 kv और 400 kv स्तर जैसे विद्युत उपकेंद्र (substation) के रख-रखाव और संचालन का भी काम देखती है।

Kay Cee Energy & Infra limited Share Price Performance (Last Update 5th January 2024)

Share PerformancePrice
Open₹252
Today’s Low₹239.40
Today’s High₹264.60
Prec. Close₹54
52 Week Low₹239.40
52 Week High₹264.60

ये भी पढ़े – अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Power के शेयर में आई ताबड़तोड़ तेजी

डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्‍यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।

Anu

अनु कैरों, businesstak.in में बतौर चीफ एडिटर के रूप में काम कर रही हूँ । मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर लिखने में विशेष रुचि है।

Leave a Comment