बंपर लिस्टिंग के बाद लगातार चौथे दिन भी लोअर सर्किट में Kay Cee Energy & Infra के शेयर

Kay Cee Energy & Infra Share News: के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड के आईपीओ के शेयरों ने बाजार में शुक्रवार 5 जनवरी 2024 को धमाकेदार एंट्री की थी। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 366.67% प्रीमियम पर लिस्ट हुए। इस स्टॉक ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ₹252 पर कारोबार करना शुरू किया, जबकि शेयर का इश्यू प्राइस ₹54 था। इस बंपर लिस्टिंग ने के सी एनर्जी के IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों को मालामाल बंपर मुनाफा दिया है।

के सी एनर्जी शेयर लगातार चौथे दिन लोअर सर्किट में

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को अपने इश्यू प्राइस 54 रुपये से क़रीब साढ़े 4 गुना से ज्यादा की तेजी के साथ 252 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी की तेज़ी आई और शेयर का प्राइस 264.60 रुपये के ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया।

हालांकि इसके बाद मुनाफवासूली के चलते शेयर 5 फ़ीसदी के लोअर सर्किट के साथ 239.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा का स्टॉक लिस्टिंग के बाद से लगातार मुनाफवासूली के चलते 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ खुल रहा है। आज बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन भी शेयर 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 205.30 रुपये पर खुला।

ये भी पढ़े – साल 2024 का पहला आईपीओ Jyoti CNC Automation 9 जनवरी को खुलेगा, जाने पूरी जानकारी

मुनाफावसूली के कारण गिरे कंपनी के शेयर्स

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा के शेयर में लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट के पीछे मार्केट विशेषज्ञ मुनाफा वसूली को कारण बता रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि शुक्रवार को शेयर अपने इश्यू प्राइस से 366.67% प्रीमियम पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद ही कंपनी के शेयर में काफी तेजी से अपर सर्किट लगा और कंपनी के शेयर के दाम आसमान पर पहुंच गए। इसके बाद से निवेशक ने जमकर मुनाफावसूली के लिए शेयरों की बिकवाली कर रहे है और शेयर लगातार तीसरे दिन भी लोअर सर्किट में खुला।  

आईपीओ में निवेशकों ने दिखाई थी जबरदस्त दिलचस्पी 

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा का आईपीओ में निवेशकों ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई थी। 28 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच लगी इस बोली में इस आईपीओ को रिकॉर्ड 1,052.45 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था।

Kay Cee Energy Share Price (Last Update 10th January 2024)

Kay Cee Energy & InfraShare Price
Open₹205.30
Today’s Low₹205.30
Today’s High₹205.30
Prec. Close₹216.10
52 Week Low₹205.30
52 Week High₹264.60

Kay Cee Energy & Infra Limited FAQs-

आज के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड के शेयर की प्राइस क्या है?

आज Jan 10, 2024 को NSE, पर के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड (KCEIL) का शेयर -5% की गिरावट के साथ ₹205.30 पर खुला, इससे पहले कल ₹216.10 पर बंद हुआ था।

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड (KCEIL) का मार्केट कैप कितना है?

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड का मार्केट कैप 237 करोड़ का है।

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड (KCEIL) का P/E Ratio रेश्यो क्या है?

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड का पी ई रेश्यो 43.05 का है।

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड (KCEIL) का P/B Ratio क्या है?

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड का पी ई रेश्यो 6.05 का है।

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड (KCEIL) का स्टॉक 52-वीक हाई कितना है ?

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड का स्टॉक 52-वीक हाई ₹264.60 है।

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड (KCEIL) का स्टॉक 52-वीक लो कितना है ?

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड का स्टॉक 52-वीक लो ₹205.30 है।

डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्‍यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।

Anu

अनु कैरों, businesstak.in में बतौर चीफ एडिटर के रूप में काम कर रही हूँ । मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर लिखने में विशेष रुचि है।

Leave a Comment