Paytm Share Price Latest News: भारतीय स्टॉक मार्केट में फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Paytm) के शेयरों की कीमतों भारी गिरावट देखने को मिल रही है। महज दो दिनों में Paytm के शेयर 40 फ़ीसदी टूट चुके हैं।
बता दें लगातार दो दिनों से पेटीएम के शेयर में लोअर सर्किट लग रहा । इन दो दिनों में पेटीएम का शेयर 274 रुपये टूटकर 487.20 रुपये के लेवल पर आ गया हैं। जिससे निवेशकों के तकरीबन 17.4 हजार करोड़ रुपये डूब गए। आंकड़ों की बात करें तो कंपनी का मार्केट कैप 17,378.41 करोड़ रुपए घटकर 30,931.59 करोड़ रुपए हो गया।
Table of Contents
RBI के एक्शन से ढेर हुआ पेटीएम का शेयर
Paytm के शेयरों में इतनी बड़ी गिरावट केंद्रीय बैंक RBI के एक्शन के चलते आई है। बता दें कि दो दिन पहले यानी 31 जनवरी को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को डिपॉजिट्स लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
आरबीआई के फ़ैसले के मुताबिक़ पेटीएम 29 फरवरी से ग्राहकों को बैंकिंग सेवायें नहीं दे पाएगा। इसके अलावा क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर भी रोक लगा दी है यानी कि 29 फरवरी के बाद यह डिपॉजिट नहीं ले सकेगा और क्रेडिट का लेन-देन नहीं कर सकेगा। हालांकि, ग्राहक अपना जमा पैसा निकाल पाएंगे।
बता दें कि Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications Ltd के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) में 49% हिस्सेदारी है ।
Read Also – LIC का शेयर 52 वीक के हाई पर, शेयर होल्डर्स ने ली राहत की सांस, जाने अगला टारगेट प्राइस?
Paytm Share Price & Target 2024
Paytm | Share Price |
Open | ₹487.20 |
Today’s Low | ₹487.20 |
Today’s High | ₹487.20 |
Prev. Close | ₹609 |
1 Day Change | −121.80 (20.00%) |
52 Week Low | ₹487.20 |
52 Week High | ₹998.30 |
Target Price (expected) | NA |
पेटीएम नहीं पहुंच सका लिस्टिंग प्राइस तक
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पेटीएम अपना IPO 1 नवंबर 2021 को लेकर आया था। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 2080-2150 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कंपनी की NSE पर लिस्टिंग 18 नवंबर को क़रीब 9 फ़ीसदी के डिस्काउंट के साथ 1950 रुपये पर हुई थी।
वहीं, लिस्टिंग के दिन ही कंपनी के शेयर क़रीब 27 फ़ीसदी की गिरावट के बाद 1560 रुपये तक आ गए थे। लिस्टिंग के बाद आज तक कभी भी Paytm इस भाव तक ही यह कभी पहुंच ही नहीं पाया, यानी जिन निवेशकों ने पेटीएम के आईपीओ में दाव लगाया था वो कभी मुनाफे में नहीं आ सके।
PAYTM के शेयर में अब आगे क्या करें?
Phisense.com के सर्वेंद्र श्रीवास्तव से सीएनबीसी आवाज़ के एक शो में पेटीएम के किसी निवेशक के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दो दिन से लोअर सर्किट के कारण इसके चार्ट्स पर आंकलन करना बेहद मुश्किल है। ऐसे में जब यह पूरा मामला सेटल डाउन नहीं हो जाता कुछ भी कहना मुश्किल है।
वहीं एनविजन कैपिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नीलेश शाह के अनुसार पेटीएम अब एक अथाह गड्ढे और ‘नो-गो जोन’ की तरह दिख रहा है। ऐसे में निवेशकों का विश्वास लौटने में काफी समय लगेगा।
Read Also:- बजट-डे पर PSU सेक्टर के HUDCO शेयर ने लगाया 52 वीक का हाई, एक साल में 344% की छलांग
डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।