Share Market News: भारतीय शेयर बाजार नये साल (2024) में नई ऊंचाई पर पहुंच गया है, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 12 जनवरी को BSE सेंसेक्स बेंचमार्क पहली बार 72,720.96 के रिकॉर्ड स्तर पर जबकि निफ्टी भी पहली बार 21,928.25 के स्तर पर पहुंच गया है । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करेंगी। ऐसे में सबकी निगाहें अब बजट (Budget 2024-25) पर टिकी हुई है। लेकिन बजट से पहले ही रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है। बीते एक साल से रेलवे से जुड़े टॉप 5 रेलवे शेयरों (Railway Stocks) ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर किया मालामाल।
Table of Contents
रॉकेट बने टॉप 5 रेलवे शेयरों ने दिया 371% रिटर्न
रेलवे से जुड़ी इन 5 कंपनियों के शेयरों में पिछले 1 साल में कम से कम 150 फीसदी का उछाल आया है। अगर बीते एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले रेलवे शेयर की बात करें तो वो है Titagarh Rail Systems का शेयर जिसने 1 साल के दौरान निवेशकों को 371 फीसदी का रिटर्न दिया है।
इसी प्रकार Jupiter Wagons के शेयर ने बीते एक साल में 239 फीसदी, IRFC के शेयर ने 233 फीसदी, Ircon International शेयर ने 208 फीसदी, RVNL शेयर ने 150 फ़ीसदी और IRCTC शेयर ने 48 फीसदी का रिटर्न दिया है।
टॉप 5 रेलवे शेयर 2024
बीते एक महीने की बात करें तो रेलवे के इन 5 स्टॉक ने निवेशकों को 16 से 48 फ़ीसदी तक का रिटर्न दिया है। जबकि इनमें से चार शेयर तो ऐसे है जिन्होंने 12 जनवरी को 52 Week का हाई बनाया है। इन शेयरों में इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC), रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), जूपिटर वैगंस (Jupiter Wagons) और इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) शामिल है।
IRFC के शेयरों में 48 फीसदी का उछाल
पिछले एक महीने में IRFC के शेयरों में तकरीबन 48 फीसदी की तेजी आई है, बीते महीने यानी 11 दिसंबर को शेयर का प्राइस 77 रुपये पर खुला था जो की 12 जनवरी को 114 रुपये के 52 वीक के हाई पर पहुंच गया। 52 वीक के लो-लेवल की बात करें तो ये 25.40 रुपये है। हालांकि, कारोबार के अंत में ये स्टॉक 113.55 रुपये पर क्लोज हुआ। इसे भी पढ़े – IRFC स्टॉक को खरीदने की होड़, 1 साल में 246% का उछाल, एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट

IRCTC ने एक महीने में दिया 28% रिटर्न
IRCTC स्टॉक में बीते एक महीने में 28 फीसदी की तेजी आई है, बीते महीने की 11 तारीख को शेयर का प्राइस 750.95 रुपये पर खुला था जो की 12 जनवरी को 962 रुपये के 52 वीक के हाई पर पहुंच गया। इस शेयर का 52 वीक का लो 557.10 रुपये है। यह शेयर शुक्रवार को 950.95 रुपये पर बंद हुआ।

IRCON इंटरनेशनल में 24 फीसदी का रिटर्न
IRCON इंटरनेशनल के शेयर में एक महीने में 24 फीसदी की तेजी आई है। 11 दिसंबर को शेयर का प्राइस 161 रुपये पर खुला था जो शुक्रवार 12 जनवरी को 199.40 रुपये के 52 वीक के हाई पर पहुंच गया। यदि बात करें वीक के लो कि तो 50.10 रुपये है। यह स्टॉक अंतिम कारोबारी दिन 194.60 रुपये पर बंद हुआ।

RVNL स्टॉक में 20 फीसदी की तेजी
RVNL के शेयर ने निवेशकों को बीते एक महीने में 20 फीसदी का रिटर्न दिया है, 11 दिसंबर को शेयर का प्राइस 172 रुपये पर खुला था जो की 12 जनवरी को 207 रुपये के 52 वीक के हाई पर पहुंच गया। 52 वीक का लो-लेवल 56.05 रुपये है। हालांकि, कारोबार के अंत में ये स्टॉक 202.45 रुपये पर क्लोज हुआ।

Jupiter Wagons में 16% का उछाल
जबकि Jupiter Wagons के शेयरों में बीते एक महीने में 16 फीसदी का उछाल देखने को मिला। यह शेयर 11 दिसंबर को 317 रुपये पर था जो की 12 जनवरी को 357 रुपये के स्तर पर पहुंच गया । स्टॉक का 52 वीक का हाई 411.00 रुपये जबकि 52 वीक का लो 85.20 रुपये है। आख़िरी कारोबार दिन यह 353.90 रुपये पर क्लोज हुआ।

भारत में रेलवे स्टॉक में तेजी का क्या कारण हैं?
भारत में स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाला हर निवेशक जानना चाह रहा है कि आखिरकार रेलवे से जुड़ी इन कंपनियों के शेयरों में उछाल का क्या कारण है?
स्टॉक विश्लेषकों (stock analysts) की मानें तो रेलवे के शेयरों में आ रही तेजी के पीछे मुख्य वजह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में रेलवे को रिकॉर्ड 2.40 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए थे। जो की रेल मंत्रालय को मिला अब तक का सबसे ज्यादा बजट था। बजट की राशि वित्त रेलवे को वर्ष 2013 के बजट में मिली राशि से तकरीबन 9 गुना अधिक थी ।
इसके अलावा आगामी बजट 2024 में बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करना , कंपनियों के Q3 के नतीजे उम्मीद से बढ़कर आना और साथ ही प्रस्तावित “India-Middle East-Europe Economic Corridor” (10 सितंबर 2023) से रेलवे क्षेत्र को बड़ा बढ़ावा मिलने की संभावना के चलते तेजी देखने को मिल रही है।
उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी रेलवे को वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में अधिक पूंजी आवंटित की जाएगी। क्योंकि मोदी सरकार का हाल के सालों में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर फोक्स बढ़ा है।
ऐसे में मीडिया में छपी रिपोर्ट्स की माने तो मार्केट के जानकारों का कहना है कि साल 2024 में भी रेलवे के शेयरों में तेजी जारी रहेगी ।
डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।