DLF Share Price Target: क्या डीएलएफ 16 साल पुराने हाई लेवल को तोड़ पायेगा ? जाने अगला टारगेट प्राइस

DLF Share Price Target: भारत की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के शेयरों में आज फिर एक बार जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली । नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आज इंट्राडे के दौरान डीएलएफ के शेयर 4.72 फीसदी यानी प्रति शेयर 41.40 रुपये की तेजी के साथ 919 रुपये के दिन के उच्चतम स्‍तर पर पहुंच गया। हालांकि, दिन के अंत में यह स्टॉक मामूली गिरावट के बाद 3.58 फीसदी की बढ़त के साथ 909 रुपये पर बंद हुआ।

ऐसे में यदि आपने भी इस स्टॉक में पहले से निवेश कर रखा है या इसके शेयर खरीदने की सोच रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इस खबर में हम डीएलएफ के व्यवसाय का विश्लेषण करेंगे, इसके मूल्यांकन मापदंडों पर चर्चा करेंगे और मुख्य चिंताओं का आकलन करेंगे। साथ ही अलग-अलग ब्रोकरेज हाऊस द्वारा DLF Share Price Target के बारे में जानेंगे।

डीएलएफ के शेयर इस साल यानी जनवरी 2024 से लेकर 23 सितंबर तक तकरीबन 25.62% फीसदी का उछाल आया हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह स्टॉक अब भी अपने 16 साल पुराने रिकॉर्ड हाई लेवल ₹1225 से अभी भी यह क़रीब 25.80 फीसदी नीचे है।

DLF शेयर का प्राइस 23 सितंबर 2024

DLFShare Price
Open₹883.70
Today’s Low₹880.30
Today’s High₹919.00
Prev. Close₹877.60
52 Week Low₹512.55
52 Week High₹967.60
All Time High (January 2008)₹1225.00

DLF EMA- 20/50/100/200

DLF का शेयर फ़िलहाल डेली, वीकली और मंथली चार्ट पर 20, 50, 100 और 200 दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के ऊपर कारोबार कर रहा है जोकि एक पॉजिटिव संकेत दर्शाता है।

डीएलएफ फंडामेंटल्स (Fundamentals)

DLF Companyस्थापना 1946
मार्केट कैप₹2,17,370 करोड़
P/E Ratio76.36
P/B Ratio5.51
Industry P/E52.12
Debt To Equity0.12
REO6.92%
EPS (TTM)11.50
Dividend Yield0.57%
Book Value159.30
Face Value2

DLF शेयर का टारगेट प्राइस 2024

Tradingview के अनुसार डीएलएफ का एक साल के लिए मौजूदा प्राइस के अनुसार अधिक टारगेट प्राइस 1087 रुपये है और न्यूनतम टारगेट प्राइस 775 रुपये निकल का आ है।

DLF Share Price Target 2024
वर्षपहला टारगेटदूसरा टारगेट
2024950999
202510871250

डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्‍यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।

Anu

अनु कैरों, businesstak.in में बतौर चीफ एडिटर के रूप में काम कर रही हूँ । मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर लिखने में विशेष रुचि है।

Leave a Comment