IREDA Share Price: 32 रुपये के IPO वाले इस शेयर ने निवेशकों को दिया बंपर मुनाफा, जाने पूरी खबर

IREDA Share Price : इरेडा जो की भारत की एकमात्र नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) केंद्रित राज्य-स्वामित्व वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFCs) है। कंपनी साल 2023 के नवंबर माह में IPO लेकर आई थी । इरेडा आईपीओ को बंपर ओपनिंग मिली थी।

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) के शेयरों की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 29 नवंबर 2023 को हुई थी।

IREDA (Indian Renewable Energy Development Agency) के आईपीओ का प्राइस बैंड 30 से 32 रुपये के बीच रखा गया था। लॉट साइज की बात करें तो एक लॉट 460 शेयरों का था। जिसमें Retail Investors को कम से कम एक लॉट यानी ₹14,720 रुपये और अधिकतम 13 लॉट यानी ₹191,360 निवेश करने थे।

IREDA की बंपर ओपनिंग ने दिया शानदार मुनाफा

इरेडा के आईपीओ का प्राइस बैंड 32 रुपये था, जिसकी लिस्टिंग NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर करीब 56 फ़ीसदी की तेजी के साथ 50 रुपये पर हुई थी। यानी आईपीओ में सफल रहे निवेशकों को लिस्टिंग के दिन 18 रुपये प्रति शेयर का जबरदस्त प्रॉफिट मिला।

इरेडा के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद से लगातार अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। लिस्टिंग के महज 12 कारोबारी दिनों में IREDA के शेयरों ने 123.20 का हाई बना दिया था। यानी 12 कारोबारी दिन में यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीबन 285% चढ़ गया था ।

इरेडा शेयर प्राइस टुडे

इरेडा शेयर का प्राइस आज गुरुवार 11 जनवरी को 103.40 रुपये पर खुला जो शाम को -0.60 पैसे की गिरावट के साथ 103.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबारी दिन के दौरान इस स्टॉक ने 106.40 रुपये का हाई जबकि 103 रुपये का लो बनाया। इससे पहले कल के कारोबारी दिन के दौरान यह 102.80 रुपये पर बंद हुआ था।

IREDA share price chart
IREDA Share Price Chart

IREDA Share Price Performance (Last Update 11th January 2024)

IREDAShare Price
Open₹103.40
Today’s Low₹103
Today’s High₹106.40
Prec. Close₹102.80
52 Week Low₹50
52 Week High₹123.20
Market Cap27,630 Cr
P/E Ratio79.69
P/B Ratio4.78
ROE11.56%
Book Value21.53
Face Value10

इरेडा कंपनी क्या करती है?

इरेडा (भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी) एक सरकारी उपक्रम है, जो नवीन और नवीकरण ऊर्जा सेक्टर में काम करता है। इसका मुख्य उद्देश्य नवीन, नवीकरण और प्राधिकृतिकरण ऊर्जा परियोजनाओं को संचालित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इसका गठन 1987 में हुआ था और यह भारत सरकार के नवीन और नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय के अधीन है।

इरेडा का कार्यक्षेत्र निम्नलिखित है:

  1. ऊर्जा परियोजनाएं का वित्तीय समर्थन
  2. ऊर्जा संशोधन एवं तकनीकी सहायता
  3. साकारात्मक ऊर्जा निर्माण एवं बिजली उत्पादन
  4. ऊर्जा दक्षता एवं प्रशिक्षण
  5. पर्यावरणीय साकारात्मकता एवं साकारात्मक ऊर्जा परियोजनाएं

इस रूप में, इरेडा भारत में नवीन और नवीकरण ऊर्जा क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने में मदद करती है और साकारात्मक ऊर्जा स्रोतों को प्रोत्साहित करती है।

ये भी पढ़े – बंपर लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली के चलते तीसरे दिन भी लोअर सर्किट में Kay Cee Energy & Infra शेयर

डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्‍यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।

Anu

अनु कैरों, businesstak.in में बतौर चीफ एडिटर के रूप में काम कर रही हूँ । मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर लिखने में विशेष रुचि है।

Leave a Comment