Bajaj Housing Finance IPO’s: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार 16 सितंबर का दिन निवेशकों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि इस दिन NSE और BSE पर ग्रे मार्केट में धूम मचाने वाली 3 दिग्गज कंपनियों बजाज हाउसिंग फाइनेंस, टॉलिन्स टायर्स और क्रॉस लिमिटेड के IPO’s की लिस्टिंग होने जा रही है।
यदि आपने भी Bajaj Housing Finance IPO में निवेश किया था और आपको शेयर अलाटमेंट हो गये है तो सबसे पहले आपको बधाई देते है। लिस्टिंग के बाद क्या करें इस स्टॉक में इसे लेकर यदि आप असंजस में है और जानना चाह रहे है कि शेयर को बेचें या इसमें बने रहें? तो ये आर्टिकल आपके लिये उपयोगी साबित हो सकता है। खबर को लास्ट तक पूरा पढ़े…
बजाज हाउसिंग फाइनेंस बजाज समूह की एक गैर-बैंकिंग वित्त सहायक कंपनी (NBFC) है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे न्यूनतम और अधिकतम निवेश राशि, प्राइस बैंड, आईपीओ साइज इत्यादि की पूरी जानकारी यहाँ देख सकते है। (Bajaj Housing Finance IPO’s Details in Hindi 2024)
Table of Contents
Bajaj Housing Finance IPO’s का विवरण
IPO ओपनिंग | 9 सितंबर 2024 |
IPO क्लोजिंग | 11 सितंबर 2024 |
शेयर अलाटमेंट | 13 सितंबर 2024 |
रिफंड | 13 सितंबर 2024 |
शेयर लिस्टिंग | 16 सितंबर 2024 |
फेस वेल्यू | ₹10 प्रति शेयर |
प्राइस बैंड | ₹66 – ₹70 प्रति शेयर |
न्यूनतम निवेश | ₹14,980 |
लॉट साइज | 214 शेयर |
इश्यू साइज | ₹6,560 करोड़ |
फ्रेश इश्यू | ₹3,560 करोड़ |
ऑफर फॉर सेल | ₹3,000 करोड़ |
इश्यू टाइप | IPO |
लिस्टिंग | BSE, NSE |
GMP प्राइस | ₹73 |
Listing Price | ₹143 (Estimated) |
Bajaj Housing Finance सब्सक्रिप्शन स्टेटस
बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ को निवेशकों की तरफ़ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। यही कारण रहा कि ₹6560 करोड़ के आईपीओ के लिए ₹3.24 लाख करोड़ की बोलियां (Bids) लगाई गई । यह IPO लगभग 67.43 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके तहत रिटेल इनवेस्टर्स (RII) के लिए आरक्षित हिस्सा 7.41 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 222.05 गुना और NII के लिए रिजर्व हिस्सा 43.98 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
Bajaj Housing Finance दे सकता है 104 फीसदी से ज़्यादा का मुनाफा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर 2024 को NSE-BSE पर लिस्ट होने जा रहा है।
ग्रे मार्केट में बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के जीएमपी (Grey Market Premium) की बात करें तो ये 15 सितंबर को ₹73 यानी 104.29 फीसदी के प्रीमियम पर बने हुए हैं। यदि यही स्थिति लिस्टिंग के दिन तक बनी रहती है तो Bajaj Housing Finance का शेयर NSE और BSE पर 143 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी जिन निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट हुआ है उनका पैसा सीधे लिस्टिंग के दिन ही दोगुना हो जाएगा।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिस्टिंग के बाद क्या करें?
मार्केट के विश्लेषकों के अनुसार यह स्टॉक लंबे समय (Long Term) के नजरिए से काफी बेहतर माना जा हैं। मनी कंट्रोल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने कंजरवेटिव इन्वेस्टर्स को इस आईपीओ को लेकर राय दी है कि अगर बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लिस्टिंग गेन बाजार की उम्मीदों से कहीं अधिक होती है, तो उन्हें प्रॉफिट बुकिंग (Profit Booking) करने के बारे में विचार करना चाहिए ।
साथ ही उन्होंने ये भी सुझाव दिया कि लॉन्ग टर्म निवेशक (Long Term Investor) लॉन्ग टर्म ग्रोथ (Long Term Growth) के लिए स्टॉक को होल्ड कर सकते हैं, क्योंकि कंपनी के बेहतर बिजनेस मॉडल को देखते हुए इस सेक्टर का आउटलुक बहुत उत्साहवर्धक बना हुआ है।
आगे तापसे ने कहा की , “हमारा मानना है कि हाउसिंग सेक्टर (Housing Sector) आगामी 3-4 सालों में भी अच्छा प्रदर्शन करता रहेगा और बजाज हाउसिंग इस सेक्टर का नेतृत्व करने के अवसर का लाभ उठा सकता है।”
Bajaj Housing Finance के शेयर में क्या लिस्टिंग के बाद लगा सकते हैं पैसा?
डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने (निवेश) की सलाह नहीं दी जाती।