RIL Q4 Results: रिलायंस का धमाकेदार प्रदर्शन, FY25 की चौथी तिमाही में मुनाफा ₹19,407 करोड़ पार

RIL Q4 Results: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ऐसे समय जब ग्लोबल मार्केट्स में अनिश्चितता का माहौल है, एक बार फिर अपनी ताकत साबित की है। कंपनी का शुद्ध लाभ 6.4% की वृद्धि के साथ ₹22,611 करोड़ रहा, जिसमें सबसे बड़ा योगदान डिजिटल और रिटेल कारोबार का रहा।

बाजार की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन

Reliance Industries के शेयरधारकों को मिलने वाला शुद्ध लाभ 2.4% बढ़कर ₹19,407 करोड़ रहा, जबकि ब्रोकरेज हाउस का अनुमान ₹18,820 करोड़ का था। कुल राजस्व में 8.8% की बढ़त दर्ज की गई और ये ₹2.88 लाख करोड़ तक पहुंच गया।

कंपनी की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस भी मजबूत रही। EBITDA (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोर्टाइजेशन से पहले की आय) 3.6% की बढ़त के साथ ₹48,737 करोड़ रहा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

Quarterly Results

QuarterSales (Crores)OPM (%)Net Profit (Crores)
मार्च 20252,61,38817%19,407
दिसंबर 20242,39,98618%21,243
सितंबर 20242,31,53517%19,323
जून 20242,31,78417%17,445

मुकेश अंबानी का विज़न साफ़ – भारत की ज़रूरतों पर फोकस

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, “FY25 वैश्विक व्यापार के लिए चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन हमने ऑपरेशनल अनुशासन, इनोवेशन और भारत के विकास को प्राथमिकता देकर स्थिर प्रदर्शन किया है।”

डिजिटल कारोबार में 5G की रफ्तार

Jio Platforms का मुनाफा 25.7% बढ़कर ₹7,022 करोड़ हो गया। Jio ने इस तिमाही में ₹39,853 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो साल-दर-साल 17.8% की छलांग है। EBITDA ₹17,016 करोड़ रहा, जो 18.5% की बढ़त है। कुल सब्सक्राइबर बेस 48.8 करोड़ पहुंच चुका है, जिसमें 19.1 करोड़ 5G यूज़र्स हैं। ARPU यानी प्रति ग्राहक औसत राजस्व ₹206.20 हो गया है।

JioHome और AirFiber के ज़रिए कंपनी घर-घर इंटरनेट पहुंचाने के लक्ष्य की ओर तेज़ी से बढ़ रही है। जियो का दावा है कि वह भारत में 100 मिलियन घरों तक कनेक्टिविटी लाने के लक्ष्य पर काम कर रहा है।

रिटेल बिजनेस में दमदार ग्रोथ

रिटेल कारोबार ने ₹88,620 करोड़ की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की तुलना में 15.7% अधिक है।

रिलायंस रिटेल का EBITDA 14.3% बढ़कर ₹6,711 करोड़ रहा, जबकि नेट प्रॉफिट ₹3,545 करोड़ रहा – यानी 29.1% की बढ़ोतरी। पूरे साल का रिटेल रेवेन्यू ₹3.30 लाख करोड़ रहा, और EBITDA ₹25,053 करोड़ तक पहुंचा।

Isha Ambani ने कहा, “हमने टेक्नोलॉजी, इनोवेटिव फॉर्मेट्स और बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस के ज़रिए मज़बूत ग्रोथ हासिल की है।”

Dinesh Taluja ने बताया कि Campa और Independence जैसे कंज़्यूमर ब्रांड्स ने अच्छी पकड़ बनाई है और अब क्विक कॉमर्स में 30 मिनट से कम डिलीवरी का दायरा 2,000 स्टोर्स तक फैल गया है।

ऑयल-टू-केमिकल्स में दबाव, लेकिन ऑप्टिमाइज़ेशन से राहत

O2C सेगमेंट की बिक्री ₹1,64,613 करोड़ रही, जो 15.4% सालाना बढ़ी। हालांकि EBITDA में 10% की गिरावट रही और यह ₹15,080 करोड़ तक सिमट गया। लेकिन रिफाइनरी की बेहतर यूटिलाइजेशन और फीडस्टॉक ऑप्टिमाइज़ेशन से नुकसान की भरपाई हुई।

O2C कारोबार का तिमाही राजस्व ₹1.64 लाख करोड़ रहा। कंपनी ने बताया कि डोमेस्टिक फ्यूल की बिक्री में भारी उछाल देखने को मिला – गैसोलीन 42%, डीज़ल 33% और एविएशन टर्बाइन फ्यूल 62% तक बढ़ा।

ऑयल एंड गैस: कीमतें घटीं लेकिन वॉल्यूम ने बचाया

ऑयल एंड गैस सेगमेंट में तिमाही EBITDA ₹5,123 करोड़ रहा। KGD6 से गैस का औसत मूल्य $9.65/MMBTU रहा, जो पिछले साल $10.1 था। हालांकि पूरे वित्त वर्ष में ₹21,188 करोड़ का रिकॉर्ड EBITDA दर्ज हुआ।

वित्त वर्ष का कुल प्रदर्शन

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में रिलायंस का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹10.71 लाख करोड़ रहा, और शुद्ध लाभ ₹81,309 करोड़ तक पहुंच गया।

रिलायंस अब ₹10 लाख करोड़ नेट वर्थ को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। इसके चारों प्रमुख सेगमेंट – Jio, रिटेल, O2C और ऑयल-एंड-गैस – ने ज़बरदस्त ऑपरेटिंग प्रदर्शन किया।

RIL ने ₹5.50 प्रति शेयर का ऐलान किया

Reliance industries Q4 Results Dividend : रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने इस वित्त वर्ष के लिए अपने निवेशकों को ₹5.50 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने बताया कि वार्षिक आम सभा (AGM) की तारीख और डिविडेंड भुगतान की तिथि की जानकारी जल्द दी जाएगी।

इसे भी पढ़े – LIC Housing Finance ने होम लोन ब्याज दर में की कटौती, EMI में मिलेगी राहत! जानिए किसे कितना होगा फायदा?

डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्‍यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा SEBI रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइज़र से सलाह ज़रूर लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।

Anu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अनु कैरों है। मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री की है। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूं। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर ब्लॉग लिखना बेहद पसंद हैं। मेरा उद्देश्य पाठकों को फाइनेंस जगत से जुड़ी जानकारियां सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाना है।

Leave a Comment