Ather Energy Limited IPO Details In Hindi: भारतीय स्टॉक मार्केट में करीब दो महीने के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर IPO बाज़ार में हलचल देखने को मिल रही है। जी हाँ जो लोग IPO के ज़रिए मार्केट में निवेश करते है, उनके लिए अच्छी खबर है। इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली अग्रणी कंपनी Ather Energy लिमिटेड ने आज अपना आईपीओ (Initial Public Offering) निवेशकों के लिए खोल दिया है। आप लोगों के लिए इस आईपीओ में निवेश का मौका 30 अप्रैल तक रहेगा।
कंपनी आईपीओ के ज़रिये कुल 2,980.76 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें से 2,626.30 करोड़ के नए शेयर जबकि 354.76 करोड़ Offer For Sale के तहत लाएगी । कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 304 से 321 रुपये रखा है।
यदि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ईवी कंपनी एथर एनर्जी के IPO में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले आप आईपीओ से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे न्यूनतम और अधिकतम निवेश राशि, प्राइस बैंड, आईपीओ साइज इत्यादि की पूरी जानकारी यहाँ देख सकते है।
Table of Contents
Ather Energy IPO का विवरण
IPO ओपनिंग | 28 अप्रैल 2025 |
IPO क्लोजिंग | 30 अप्रैल 2025 |
शेयर अलाटमेंट | 2 मई 2025 |
शेयर क्रेडिट डिमेट | 5 मई 2025 |
रिफंड | 5 मई 2025 |
शेयर लिस्टिंग | 6 मई 2025 |
फेस वेल्यू | ₹1 प्रति शेयर |
प्राइस बैंड | ₹304 – ₹321 प्रति शेयर |
न्यूनतम निवेश | ₹14,766 |
लॉट साइज | 46 शेयर |
इश्यू साइज | ₹2,981.06 करोड़ |
फ्रेश इश्यू | ₹2,626.30 करोड़ |
ऑफर फॉर सेल | ₹354.76 करोड़ |
इश्यू टाइप | IPO |
लिस्टिंग | BSE, NSE |
छोटे और बड़े निवेशकों के लिए लॉट साइज
अगर आप निवेश का मन बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि रिटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट में (46 शेयरों) निवेश करना होगा, जिसकी कीमत 13,984 से 14,766 रुपये बैठेगी । रिटेल निवेशक न्यूनतम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जबकि छोटे गैर-संस्थागत निवेशकों (S-HNI) को कम से कम 14 लॉट यानी 644 शेयरों में आवेदन करना होगा, जिसकी कीमत 2,06,724 रुपये बैठेगी। वहीं बड़े गैर-संस्थागत निवेशकों (B-HNI) के लिए न्यूनतम 68 लॉट यानी 3,128 शेयरों का आवेदन जरूरी है, जिसकी लागत करीब 10,04,088 रुपये आएगी।
एथर एनर्जी: एक नजर कंपनी पर
2013 में स्थापित एथर एनर्जी लिमिटेड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, बैटरी पैक्स, चार्जिंग स्टेशन और सॉफ्टवेयर सिस्टम्स के डिजाइन, विकास और असेंबली में माहिर है। कंपनी का बिजनेस मॉडल वर्टिकली इंटीग्रेटेड है, यानी पूरा उत्पादन तंत्र अपने नियंत्रण में है। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर एथर का खास जोर है, जो इसे अन्य कंपनियों से अलग पहचान दिलाता है।
क्या करें निवेशक?
बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के मुताबिक, एथर एनर्जी महाराष्ट्र में नई यूनिट खोलकर अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने की तैयारी में है। हालांकि, वित्तीय मोर्चे पर तस्वीर उतनी साफ़ नहीं है। कंपनी लगातार घाटे में रही है और दिसंबर 2024 तक उस पर ₹1,121 करोड़ से ज्यादा का कर्ज दर्ज था। बजाज ब्रोकिंग ने सुझाव दिया कि मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए यह निवेश लंबी अवधि के नजरिए से ही किया जाना चाहिए, वह भी उन्हीं निवेशकों द्वारा जिनके पास अतिरिक्त पूंजी है और जोखिम सहन करने की क्षमता है।
दूसरी ओर, वेंचुरा सिक्योरिटीज ने एक अलग नजरिया पेश किया है। उनका मानना है कि एथर एनर्जी का प्रीमियम प्रोडक्ट फोकस, ‘एथर ग्रिड’ नेटवर्क और अनुसंधान एवं विकास आधारित इनोवेशन इसे प्रतियोगियों से अलग बनाता है। वेंचुरा ने लिस्टिंग गेन के लिए सब्सक्राइब करने की सिफारिश की है, खासकर तब जब कंपनी अपने बड़े निवेश प्रोजेक्ट ‘एथर फैक्ट्री 3.0’ के जरिए प्रोडक्शन क्षमता को वित्तीय वर्ष 2026 के मध्य तक 10 लाख यूनिट तक बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम क्या है?
Ather energy ipo gmp today in hindi: 28 अप्रैल 2025 की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, एथर एनर्जी के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹0 (शून्य) है। यानी लिस्टिंग के समय शेयर कीमत में कोई विशेष बढ़त या गिरावट नहीं देखी जा रही है। अनुमान है कि लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹321 रहेगा। और अधिक जानकारी के लिए आप chittorgarh.com पर Ather Energy Limited IPO की Detail को देख सकते है।
डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने (निवेश) की सलाह नहीं दी जाती।