म्यूचुअल फंड

Best Mutual Fund: बेस्ट 10 म्यूचुअल फंड्स जिन्होंने निवेशकों को दिया जोरदार मुनाफा, 3 साल में मिला 48% तक का रिटर्न

Best Mutual Fund In India: हर इंसान के लिए अपनी आजीविका चलाने के लिए जितना ज़रूरी कमाई करना है, उतना ही ज़रूरी कमाई का कुछ हिस्सा निवेश (Investment) करना है। ताकि भविष्य में पड़ने वाली आर्थिक जरूरतों को बिना किसी मुश्किल के आसानी से पूरा कर सके। बढ़ती महंगाई के इस दौर में आपको ऐसी जगह निवेश करने की जरूरत है जो आपको शानदार रिटर्न दे सके। ऐसे में हम आज के समय की बात करें तो म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) के जरिए इक्विटी में निवेश करना सबसे लोकप्रिय तरीका बनकर उभरा है।

जो लोग लंबे समय के लिए निवेश (Long-Term Investments) करने की चाह रखते है, उनके लिये Mutual Fund के जरिये बाजार में निवेश करना एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है। यहां हमने आपको इस साल के कुछ Best Mutual Fund’s की लिस्ट दी है, जिन्होंने 3 साल में निवेशकों को 30-48% का रिटर्न दिया है।

Best Mutual Fund: देखें इस साल के टॉप-10 म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट

Fund Name1 साल में रिटर्न3 साल में रिटर्न
Quant Small Cap Fund-Direct Plan46.58%48.66%
ICICI Prudential Infrastructure-Direct Plan40.98%43.07%
Nippon India Small Cap Fund-Direct Plan46.87%43.56%
Quant Infrastructure Fund-Direct Plan28.05%42.89%
Tata Small Cap Fund-Direct Plan33.52%39.61%
Canara Robeco Small Cap Fund- Direct Plan31.23%37.87%
Kotak Small Cap Fund-Direct Plan33.07%33.91%
Bandhan Sterling Value Fund-Direct Plan30.53%33.71%
Quant Mid Cap Fund- Direct Plan34.86%37.53%
SBI Contra Fund-Direct Plan34.97%35.05%
नोट : उपरोक्त रिटर्न का डेटा 25 दिसंबर 2023 का है।

सही फंड देगा मोटा मुनाफा

यदि आप भी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने का प्लान बना रहे है । तो निवेश करने से पहले आपको सही फंड का चयन करना बेहद जरुरी है। बाजार में ऐसे MF भी है जिन्होंने तीन साल में 30 से 50 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है । ऐसे में आपका निवेश आपके लिए फायदेमंद साबित हो, इसके लिए कुछ जरूरी सावधानियां बरतना भी बेहद जरुरी है।

MF में निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्यान

म्यूचुअल फंड में निवेश (Mutual Funds Investment) करना आसान है, लेकिन सही फंड का चयन करना एक चुनौतीपूर्ण काम है। ऐसे में निवेश करने से पहले आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सबसे पहला काम आप अपनी ज़रूरतों को समझे और जाने की आपके निवेश करने का उद्देश्य क्या है।

  • शॉर्ट टर्म टारगेट को पूरा करने के लिए निवेश करना चाहते है?
  • लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते है?
  • रिटायरमेंट के लिए निवेश करना है या फिर
  • बच्चों की शिक्षा या उनकी शादी के लिए निवेश करना है

मतलब ये कि सबसे पहले ये अपने लक्ष्य की पहचान करें और फिर उसी के हिसाब से निवेश के लिए अपना कदम आगे बढ़ाएं।

अपनी जोखिम क्षमता का करें आकलन

म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने से पहले आपको अपनी जोखिम क्षमता का आकलन करना बेहद जरूरी है। अपना लक्ष्य निर्धारित करने के बाद आपको अपनी जोखिम सहनशीलता का आकलन करना होता है। ताकि आप उसी हिसाब से फंड का चयन कर सकें।

यदि आपने ज्यादा जोखिम उठाने की क्षमता हैं, तो Mid Cap और Small Cap फंडों में निवेश कर सकते हैं। वहीं अगर आप कम जोखिम लेना चाहते हैं, तो फिर आपको Large Cap Fund में इन्वेस्ट करने पर विचार करना चाहिए। आप इक्विटी में निवेश करने में सहज नहीं है, तो डेट और बैलेंस्ड फंड (Debt and Balanced Fund) का विकल्प चुन सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।

Anu

अनु कैरों, businesstak.in में बतौर चीफ एडिटर के रूप में काम कर रही हूँ । मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर लिखने में विशेष रुचि है।

Leave a Comment