EIH Ltd Stock: होटल इंडस्ट्री का तेजी से हो रहा विस्तार, क्या यह निवेश का सही समय है? जाने सब कुछ

EIH Ltd Stock News: चाय की चुस्की लेते हुए अगर आपसे कोई पूछे कि “कोविड के बाद सबसे तेज़ी से उभरने वाला सेक्टर कौन सा है?” तो जवाब होगा – होटल इंडस्ट्री! जी हाँ, लग्ज़री सूट्स से लेकर शादियों की धूम तक, भारतीय होटल उद्योग ने FY2022-23 से ही वापसी की राह पकड़ ली थी। आज हम बात करेंगे ईआईएचएल (EIH Limited) की, जो की अपने दोनों ब्रांड Oberoi और Trident के साथ अपना बिजनेस बढ़ा रही है। साथ ही जानेंगे कि क्यों एक्सपर्ट्स इसे ‘अंडरवैल्यूड जेम’ बता रहे हैं।

कोविड के बाद क्यों जगी होटल्स में नई जान?

कोरोना की मार के बाद जब देश ने ‘वोकल फॉर लोकल’ का नारा दिया, तब Domestic Tourism ने होटल इंडस्ट्री को नया जीवन दिया। HVS Anarock की रिपोर्ट के मुताबिक, FY25 की तीसरी तिमाही में होटल सेक्टर का RevPAR (Revenue Per Available Room) 14-16% बढ़ा, वहीं ऑक्यूपेंसी रेट 65-67% पर पहुँच गया। सबसे दिलचस्प बात? अब लोग सिर्फ़ ठहरने के लिए नहीं, बल्कि शादियों, कॉर्पोरेट इवेंट्स और महाकुंभ जैसे आयोजनों के लिए प्रीमियम होटल्स चुन रहे हैं।

EIH Ltd शेयर प्राइस विवरण (3 April 2025)

EIH LtdShare Price
Open₹374.40
Today’s Low₹370.60
Today’s High₹380
Prev. Close₹375.95
1 Day Change+0.100 (0.027%)
52 Week Low₹305
52 Week High₹502.20
Target Price (expected)400/440

Quarterly Results

QuarterSales (Crores)OPM %Net Profit (Crores)
Jun 202452726%97
Sep 202458930%133
Dec 202480045%279

Profit & Loss Statement

YearSales (Crores)OPM %Net Profit (Crores)
Mar 202298530%329
Mar 2023201937%678
Mar 2024251137%756

Balance Sheet

YearBorrowings (Crores)
Mar 2023238
Mar 2024199
Sep 2024200

Shareholding Pattern

QuarterPromoters (%)FIIs (%)DIIs (%)
Jun 202432.85%5.39%13.67%
Sep 202432.85%4.56%14.61%
Dec 202432.85%5.33%13.86%

इन्फ्रास्ट्रक्चर बूम:होटल इंडस्ट्री का गेम-चेंज

सरकार के UDAN योजना और एक्सप्रेसवे नेटवर्क ने टियर-2 शहरों को भी कनेक्टिविटी का तोहफ़ा दिया है। जयपुर हो या वाराणसी, नए एयरपोर्ट्स और बेहतर हाईवेज ने पर्यटकों की संख्या बढ़ाई है। Horwath HTL की स्टडी बताती है कि अगले 5 सालों में होटल्स की डिमांड 9-11% की CAGR से बढ़ेगी, जबकि सप्लाई सिर्फ़ 6-8% रहेगी। यानी, कमरों की कमी से प्राइस बढ़ने के आसार हैं, और ईआईएचएल जैसी कंपनियाँ इसका पूरा फ़ायदा उठाएँगी।

ईआईएचएल लग्ज़री सेगमेंट में क्यों है बेहतर ?

FY25 की Q3 में ईआईएचएल ने 79% ऑक्यूपेंसी और 16% ARR ग्रोथ का रिकॉर्ड बनाया। यह आँकड़ा इंडस्ट्री एवरेज (65-67%) से काफ़ी ऊपर है। कंपनी के MD ने हाल ही में बताया कि Oberoi ब्रांड के होटल्स में विदेशी पर्यटकों की हिस्सेदारी 40% तक पहुँच गई है, जो प्रीमियम प्राइसिंग की गुंजाइश बढ़ाती है। साथ ही, 19 नए प्रॉपर्टीज और 1,164 कमरों के विस्तार से ईआईएचएल ने अपना नेटवर्क दोगुना कर लिया है।

निवेशकों के लिए क्यों है ख़ास?

शेयर बाज़ार के शेर-ओ-महोल में ईआईएचएल के शेयर्स FY26 के अनुमानित EV/EBIDTA के 20 गुना पर ट्रेड कर रहे हैं। यह वैल्यूएशन Indian Hotels (43% डिस्काउंट) और ITC Hotels (33% डिस्काउंट) के मुकाबले काफ़ी अट्रैक्टिव है। हालाँकि, एक्सपर्ट्स की राय है कि लंबी अवधि के लिए यह स्टॉक उन इन्वेस्टर्स के लिए परफेक्ट है जो स्टेबल ग्रोथ और डिविडेंड चाहते हैं।

अंतिम सुझाव: क्या करें निवेशक?

होटल इंडस्ट्री का यह सुनहरा दौर अभी शुरुआती चरण में है। ईआईएचएल की मज़बूत बैलेंस शीट, ब्रांड वैल्यू और इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ के साथ जुड़े अवसर इसे रिस्क-अवेयर इन्वेस्टर्स के पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाते हैं। हाँ, शॉर्ट-टर्म वोलैटिलिटी से बचने के लिए SIP की तर्ज़ पर फंड अलॉकेट करना समझदारी होगी।

डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्‍यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा SEBI रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइज़र से सलाह ज़रूर लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।

Anu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अनु कैरों है। मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री की है। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूं। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर ब्लॉग लिखना बेहद पसंद हैं। मेरा उद्देश्य पाठकों को फाइनेंस जगत से जुड़ी जानकारियां सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाना है।

Leave a Comment