बिजनेस न्यूज़

Gold Price 15 October 2025: सोना महंगा, चांदी सस्ती ! ये रहा 24K, 23K, 22K, 18K, 14K सोने का रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold And Silver Price Today In India 15 October 2025 : दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमतें है की थमने का नाम ही नहीं ले रही । सोने व चांदी में आई इस तेजी ने आम आदमी से लेकर एक्सपर्ट तक को सोचने पर मजबूर कर दिया है। कुछ लोग इसे महज एक छलावा बता रहे है और क्यास लगा रहे है की इसमें अब कभी भी बड़ी गिरावट आ सकती है। वहीं कुछ इसे वास्तविक डिमांड बता रहे है और उनका मानना है कि अगले साल तक सोना 2 लाख जबकि चांदी 3 लाख तक भी जा सकती है। खैर जो भी हो आज यानी बुधवार 15 अक्टूबर को सोना आज फिर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है । हालांकि चांदी में गिरावट दर्ज की गई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर जारी नए रेट के मुताबिक आज सुबह 24 कैरेट सोने की कीमत ₹640 तेज होकर ₹1,26,792 प्रति 10 ग्राम थी जो शाम को ₹1,26,714 पर पहुंच गई है . इससे पहले कल ये ₹1,997 की बढ़ोतरी के साथ ₹1,26,152 थी । वहीं चांदी का भाव आज सुबह ₹1,633 की गिरावट के साथ ₹1,76,467 प्रति किलो था जो शाम को ₹1,74,000 पर आ गया है यानी आज चाँदी में कल के मुक़ाबले ₹4,100 की गिरावट आई है. इससे पहले कल ये ₹2,775 की बढ़ोतरी के साथ ₹1,78,100 प्रति किलो था । कल के सोने व चांदी के भाव आप यहाँ देख सकते है – Gold Price 14 October 2025: ये रहा 24K, 23K, 22K, 18K, 14K सोने का रेट

Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav (15 October 2025)

IBJA के अनुसार आज बुधवार को 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट, 14 कैरेट सोने और चांदी के दाम इस प्रकार है…

सोना चांदी15 अक्टूबर 2025 (सुबह का भाव)15 अक्टूबर 2025 (शाम का भाव)14 अक्टूबर 2025 का भावबदलाव
सोना 999 (24K)1,26,7921,26,7141,26,152₹562 तेजी
सोना 995 (23K)1,26,2841,26,2071,25,647₹560 तेजी
सोना 916 (22K)1,16,1411,16,0701,15,555₹515 तेजी
सोना 750 (18K)95,09495,03694,614₹422 तेजी
सोना 585 (14K)74,17374,12873,799₹329 तेजी
चांदी1,76,4671,74,0001,78,100₹4,100 गिरावट

सोर्स: IBJA (15 अक्टूबर, 2025)

नोट – IBJA पर जारी सोने व चांदी का भाव GST और मेकिंग चार्ज से पहले का है। यदि आप सोना-चांदी खरीदते है तो उपरोक्त कीमतों पर आपको 3% जीएसटी देना होता है, साथ ही ज्वैलरी बनवाते है तो आपको मैकिंग चार्ज भी देना होता है।

एमसीएक्स पर गोल्ड सिल्वर का प्राइस 15-10-2025

कमोडिटी मार्केट में आज यानी बुधवार को सोने व चांदी का रेट नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर कारोबार कर रहा है । मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का दिसम्बर वायदा भाव फ़िलहाल 1,445 की तेज़ी के साथ 1,27,701 रुपये पर कारोबार कर रहा है । अभी तक के कारोबारी सत्र के दौरान घरेलू वायदा पर सोने ने 1,26,503 रुपये का न्यूनतम और 1,27,731 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ ।

जबकि MCX पर चांदी का वायदा भाव फ़िलहाल 2,821 रुपये की तेजी के साथ 1,62,325 रुपये पर कारोबार कर रहा है । अभी तक के कारोबारी सत्र के दौरान चांदी ने 1,59,760 रुपये का न्यूनतम और 1,62,500 रुपये का अधिकतम लेवल टच किया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज गोल्ड का प्राइस $4,211 प्रति औंस जबकि चांदी $52.86 प्रति औंस के पर कारोबार कर रही है ।

ये भी पढ़े – Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले 88.80 के निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, क्या RBI के इस कदम से मिलेगी राहत, जाने

Anu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अनु कैरों है। मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री की है। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूं। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर ब्लॉग लिखना बेहद पसंद हैं। मेरा उद्देश्य पाठकों को फाइनेंस जगत से जुड़ी जानकारियां सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाना है।

Leave a Comment