नई दिल्ली, 25 अप्रैल– भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को निवेशकों को ऐसा झटका दिया जिसकी उम्मीद सुबह के शुरुआती बढ़त को देखकर किसी ने नहीं की थी। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों भारी गिरावट के साथ बंद हुए । दिनभर के उतार-चढ़ाव और आखिरी घंटे की बिकवाली ने बाजार के पूरे मूड को बदल डाला।
आज सेंसेक्स 588.90 अंकों की गिरावट के साथ 79,212.53 पर बंद हुआ। कारोबारी दिन के दौरान सेंसेक्स ने 1,195 अंक तक का गोता लगाते हुए 78,605.81 के निचले स्तर पर गया था। वहीं निफ्टी 207.35 अंक फिसलकर 24,039.35 पर बंद हुआ । पिछले कुछ दिनों से आई तेजी के बाद आज यह लगातार दूसरा दिन था जब बाजार लाल निशान में बंद हुआ है।
Table of Contents
ये रही स्टॉक मार्केट में गिरावट की बड़ी वजह
वैसे तो स्टॉक मार्केट में आई इस गिरावट के पीछे की वजह बताने की जरूरत नहीं क्योंकि सभी को पता ही है। फिर भी जानकारी के लिए आपको बता दे कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है । ऐसे में निवेशकों में युद्ध के ख़तरे की आशंका के कारण डर का माहौल बनता जा रहा है । जिसके चलते बीते दो दिनों से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।
Geojit Investment के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा,
“बाजार में बिकवाली का सबसे ज्यादा असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर पड़ा है। इन शेयरों की वैल्यू पहले से ही काफी बढ़ी हुई थी, ऊपर से कमाई को लेकर भी अनिश्चितता है। इससे निवेशकों ने तेजी से पैसे निकालना शुरू किया।”
Axis Bank बना आज का सबसे बड़ा झटका
Axis Bank के शेयर में 3% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। वजह? मार्च तिमाही में मुनाफा गिरकर ₹7,117 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹7,130 करोड़ था। साथ ही बैंक की लोन लॉस प्रोविज़निंग में बढ़ोतरी और ट्रेडिंग इनकम में भारी गिरावट ने बाजार का भरोसा तोड़ा।
सेंसेक्स के अन्य कमजोर शेयरों में शामिल रहे –
Adani Ports, Bajaj Finance, Power Grid, Tata Motors, Tata Steel, Maruti और NTPC जैसे दिग्गज नाम।
कुछ शेयरों ने दी राहत की सांस
इन तमाम झटकों के बीच, टेक्नोलॉजी और एफएमसीजी सेक्टर से कुछ सकारात्मक संकेत भी आए। TCS, Infosys, Tech Mahindra, UltraTech Cement, ICICI Bank और Hindustan Unilever जैसे शेयर हरे निशान में बंद हुए और गिरावट को थामने की कोशिश करते दिखे।
Ajay Garg, CEO, SMC Global Securities ने बताया,
“शुक्रवार को भले ही निफ्टी ने ऊपर खुलने की कोशिश की, लेकिन बॉर्डर पर बढ़ते तनाव और मुनाफावसूली की लहर ने उसे टिकने नहीं दिया।”
आगे उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में विदेशी निवेशकों की वापसी, बैंकिंग शेयरों की तेजी और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की उम्मीदों ने बाजार को सहारा दिया था। लेकिन आज के हालात ने फिर से निवेशकों को सतर्क कर दिया।
वैश्विक बाजारों का मिला-जुला रुख
जहां एक ओर एशियाई बाजारों में सियोल का कोस्पी, टोक्यो का निक्केई और हांगकांग का हैंगसेंग हरे निशान में बंद हुए, वहीं शंघाई का कंपोज़िट इंडेक्स थोड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ।
FII का भरोसा बरकरार
बावजूद इसके, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को ₹8,250.53 करोड़ की इक्विटी खरीद की, जो दर्शाता है कि विदेशी निवेशक अभी भी भारतीय बाजार में संभावना देख रहे हैं।
ये भी पढ़े – LIC Housing Finance ने होम लोन ब्याज दर में की कटौती, EMI में मिलेगी राहत! जानिए किसे कितना होगा फायदा?
डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा SEBI रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइज़र से सलाह ज़रूर लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।