बिजनेस न्यूज़

FD निवेशकों के लिए सुनहरा मौका: Union Bank और RBL बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई, जानिए नई दरें

नई दिल्ली, 25 अप्रैल 2025 : अगर आप भी अपने पैसों को सुरक्षित निवेश के रूप में एफडी (Fixed Deposit) में लगाने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर निकल कर आ रही है। Union Bank of India और RBL बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में बदलाव किया है। बता दे कि यूनियन बैंक की नई दरें 25 अप्रैल 2025 से लागू की जा चुकी हैं, जबकि आरबीएल बैंक की नई दरें 1 मई 2025 से प्रभावी होंगी।

भारतीय परिवारों की बचत और निवेश की रणनीति में आज भी फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD ‘सुरक्षित निवेश’ की दृष्टि से देखा जाता हैं। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है की Union Bank और RBL बैंक ने ब्याज दरों में क्या कुछ बदलाव किया है? तो आइए बिना समय गंवाए जाने पूरी डिटेल…

यूनियन बैंक FD पर ब्याज की दरें 2025

यूनियन बैंक ने FD की अवधि (7 दिन से लेकर 10 साल तक) के हिसाब से सामान्य ग्राहकों को 3% से 7.15% तक ब्याज़ देने का ऐलान किया है। लेकिन बुजुर्ग और सुपर सीनियर सिटिजन्स (80+ उम्र) को क्रमश: 7.55% और 7.85% तक का रिटर्न मिलेगा।

अवधि (Tenure)सामान्य ग्राहक के लिए ब्याज दर (%)वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर (%)सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर (%)
7 से 45 दिन3.50%4.00%4.25%
46 से 90 दिन4.50%5.00%5.25%
91 से 120 दिन4.80%5.30%5.55%
121 से 180 दिन5.00%5.50%5.75%
181 दिन से 1 साल से कम6.25%6.75%7.00%
1 साल और 399 दिन तक6.75%7.25%7.50%
400 दिन6.90%7.40%7.65%
456 दिन7.15%7.55%7.85%
1 साल से 3 साल तक6.60% से 6.70%7.10% से 7.20%7.35% से 7.45%
3 साल से 10 साल तक6.50%7.00%7.25%

RBL बैंक FD पर ब्याज की दरें 2025

RBL बैंक ने भी FD दरों में बढ़ोतरी करते हुए सामान्य ग्राहकों के लिए 3.5% से 7.75% की रेंज तय की है। यहां सीनियर सिटिजन्स 8.25% और सुपर सीनियर्स 8.50% तक कमा सकते हैं। यानी, बुजुर्गों को नियमित दरों से 0.50% से 0.75% अतिरिक्त फायदा।

अवधि (Tenure)सामान्य ग्राहक के लिए ब्याज दर (%)वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर (%)सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर (%)
7 से 14 दिन3.50%4.00%4.25%
15 से 45 दिन4.00%4.50%4.75%
46 से 90 दिन4.50%5.00%5.25%
91 से 180 दिन5.50%6.00%6.25%
181 से 240 दिन6.75%7.25%7.50%
241 से 364 दिन7.00%7.50%7.75%
12 से 24 महीने7.50%8.00%8.25%
24 महीने 1 दिन से 36 महीने7.75%8.25%8.50%
36 महीने 1 दिन से 60 महीने7.10%7.60%7.85%
60 महीने 1 दिन से 120 महीने6.75%7.25%7.50%

नोट:

सुपर वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और उससे अधिक) को सामान्य दर से 0.75% अतिरिक्त ब्याज मिलता है।

वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष और उससे अधिक) को सामान्य दर से 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिलता है।

बचत खातों पर ब्याज़ दर घटी

हालांकि, RBL बैंक ने बचत खातों पर ब्याज़ दरों में 1% (100 बेसिस पॉइंट) तक की कटौती की है, जो 1 मई से प्रभावी होगी। यह कदम उन ग्राहकों के लिए निराशाजनक हो सकता है, जो लिक्विड फंड्स पर निर्भर हैं।

इसलिए हैं ये बदलाव अहम?

FD दरों में यह समायोजन RBI की मौद्रिक नीति और बाजार की मांग को दर्शाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, बैंक लंबी अवधि के FD को बढ़ावा देकर अपने लिक्विडिटी प्रबंधन को मजबूत करना चाहते हैं।

ये भी पढ़े – LIC Housing Finance ने होम लोन ब्याज दर में की कटौती, EMI में मिलेगी राहत! जानिए किसे कितना होगा फायदा?

Anu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अनु कैरों है। मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री की है। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूं। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर ब्लॉग लिखना बेहद पसंद हैं। मेरा उद्देश्य पाठकों को फाइनेंस जगत से जुड़ी जानकारियां सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाना है।

Leave a Comment