म्यूचुअल फंड

म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश से ऐसे होंगे मालामाल

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) जो की म्यूचुअल फंड्स (Mutual funds) में निवेशक को एकमुश्त निवेश करने के बजाय, नियमित अंतराल पर एक तय राशि निवेश (Investment) करने की सुविधा देती है, इससे आपको फायदा ये होगा कि आप लंबे समय तक खरीदारी करके अपनी लागत को औसत कर सकेंगे और बाजार की अस्थिरता के प्रभाव को कम कर सकते हैं। साथ ही आपकी आमदनी का कुछ हिस्सा सेव भी हो जाएगा और आपकी जेब पर बोझ भी नहीं पड़ेगा।

SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश करना अच्छा तरीक़ा माना जाता है। जानकारी के लिए आपको बता दें की म्‍यूचुअल फंड्स जो की मार्केट से लिंक्‍ड है और ये जोखिमों के अधीन है, लेकिन एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप जांच-परख और सही रणनीत से इसमें निवेश करते है तो ये आपके लिये फायदे का सौदा साबित होगा। इसे देखें – Mutual Fund Investment: ऐसे करें म्यूचुअल फंड में निवेश, कभी नहीं होगा नुकसान

एसआईपी से हो जायेंगे मालामाल

भारत में SIP (Systematic Investment Plan) में निवेश को लेकर लोगों में जागरुकता तेजी से बढ़ी है। आप भी म्‍यूचुअल फंड्स एसआईपी के जरिये मालामाल (Rich) हो सकते है। आइये इसे एक उदाहरण के ज़रिए समझने की कोशिश करते है।

मान लीजिए आज आपकी उम्र 30 साल है, आप आज से अगले 20 साल के लिए इक्विटी फंड (equity fund) में हर महीने महज 2,000 रुपये का निवेश करना शुरू करते है, आपका पोर्टफोलियो ज्यादा नहीं आपको मात्र 12 फीसदी की दर से रिटर्न (Rate of Return) देता है, तो 20 साल बाद आपके पास 20 लाख रुपए फंड हो जाएगा।

नोट : यहाँ नीचे हमने आपको एक अनुमानित सारणी दी है। जिसमें आप देख सकते है की यदि आप 20 साल के लिए हर महीने 2 हजार रुपये की SIP शुरू करते है और आपको 12, 15, 20 या 30 फ़ीसदी की दर से रिटर्न मिलता है, तो आपके पास 20 साल बाद कितनी राशि होगी।

Expected Return Rate (p.a)Invested AmountTotal Wealth
12%₹4,80,000₹19,98,296
15%₹4,80,000₹30,31,910
20%₹4,80,000₹63,22,959
24%₹4,80,000₹1,17,18,651
30%₹4,80,000₹3,06,46,513

20 साल के न‍िवेश पर मिलेंगे 3 करोड़ रुपए से ज्यादा

SIP Calculator से समझने की कोशिश करें तो, अगर आप अगले 20 साल के लिए हर महीने 2000 रुपए की SIP शुरू करते हैं और आपको सालाना 15 फीसदी की दर से र‍िटर्न मिलता है, तो मैच्‍युर‍िटी पर आपको 30.32 लाख रुपए का फंड मिलेगा। जबकि रिटर्न की दर 30 फीसदी की मिल जाये तो आपका फंड बढ़कर 3 करोड़ से भी ज़्यादा हो जाएगा।

sip calculator

वहीं अगर आप मंथली 2000 रुपए के निवेश की समय सीमा को बढ़ाकर 30 साल कर देते है तो आपकी कुल निवेश राशि ₹7,20,000 रुपए हो जाएगी और 15 फीसदी की सालाना र‍िटर्न के हिसाब से 30 साल बाद मैच्‍युर‍िटी पर आपका टोटल फंड 1 करोड़ 40 लाख रुपए हो जाएगा।

SIP Calculator

आप यहाँ नीचे दिये गये SIP Calculator के जरिये निवेश की राशि, सालाना र‍िटर्न (P.A.) की दर और टाइम पीरियड के अनुसार पता कर सकते है कि आपको फंड कितना हो जाएगा।

म्यूचुअल फंड में कंपाउंडिंग की पावर

Power of Compounding: म्‍यूचुअल फंड में न‍िवेशक को कम्‍पाउंडिंग (चक्रवृद्धि ब्याज) का लाभ मिलता है। यही कारण है कि आपके द्वारा म्‍यूचुअल फंड में लंबे समय के लिए किए निवेश में आपकी छोटी र‍कम भी मैच्‍युर‍िटी पर आपको करोड़पति बनाने की कैपिबिलिटी रखती है।

Also Read- Best Mutual Fund: बेस्ट 10 म्यूचुअल फंड्स जिन्होंने निवेशकों को दिया जोरदार मुनाफा, 3 साल में मिला 48% तक का रिटर्न

डिस्क्लेमर: यहां प्रदान की गई जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि म्‍यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार (financial planner) से राय अवश्य लें। BusinessTak द्वारा यहां कभी भी किसी को पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती।

Anu

अनु कैरों, businesstak.in में बतौर चीफ एडिटर के रूप में काम कर रही हूँ । मैंने साल 2016 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है। मुझे बिजनेस सेक्शन में पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इकोनॉमी जैसे विषयों पर लिखने में विशेष रुचि है।

Leave a Comment